Q2 में घाटे से मुनाफे में लौटी विंड एनर्जी कंपनी, आय 97.6% बढ़ी, एक साल में 310% दिया रिटर्न
Inox Wind Q2 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पावर कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. वहीं, इस दौरान कंपनी की आय में 97.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Inox Wind Q2 Results: मल्टीबैगर पावर कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind) ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पावर कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. वहीं, इस दौरान कंपनी की आय में 97.6 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है.
Inox Wind Q2 Results: ₹90 करोड़ का कमाया मुनाफा
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर Inox Wind ने सितंबर-जुलाई तिमाही में 90 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 27 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी के आय में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पावर कंपनी की आय 97.6 फीसदी बढ़कर 732 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रेवेन्यू 384 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 189 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 171 फीसदी की ग्रोथ आई. Q2 में मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 23.6 फीसदी हो गई.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Trading 2024: Defence Stock समेत ये 5 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न
Inox Wind ने Q2FY25 में मजबूत नतीजों के साथ एक और तिमाही पेश की और यह FY25 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ पूर्ण वर्ष के मुनाफे को हासिल करने की राह पर है. कंपनी की ऑर्डर बुक 3.3 गीगावाट पर है, जो पिछले साल की तुलना में 161% अधिक है और इसमें पीएसयू, आईपीपी, सीएंडआई और खुदरा ग्राहकों का अच्छा मिश्रण शामिल है. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में, Inox Wind ने कई ग्राहकों से कुल 1.2 GW के ऑर्डर हासिल किए हैं और कई अतिरिक्त ऑर्डरों के लिए बातचीत कर रही है, क्योंकि इसने वित्त वर्ष 27 में 2 GW के निष्पादन का लक्ष्य रखा है.
Inox Wind Order Book: 161% बढ़ा ऑर्डर बुक
सितंबर तिमाही में Inox Wind के ऑर्डर बुक में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बुक 1,276 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,328 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर इसमें 161% की बढ़ोतरी हुई. तिमाही आधार पर ऑर्डर बुक 25 फीसदी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹1203 करोड़ का वर्क ऑर्डर, शेयर में हलचल, सालभर में 75% रिटर्न
Inox Wind Share: सालभर में 310% रिटर्न
विंड एनर्जी कंपनी का स्टॉक शुक्रवार (25 अक्टूबर) को 2.94 फीसदी गिरकर 203 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर एक हफ्ते में 8 फीसदी, 2 हफ्ते में 7 फीसदी और एक महीने में 17 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. हालांकि, बीते 3 महीने में शेयर 23 फीसदी, 6 महीने में 26 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक ने 310 फीसदी, 2 साल में 438 फीसदी और 3 साल में 603 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 262.10 रुपये है और 52 वीक ले 47.50 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 26,467.02 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)