Indian Overseas Bank Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में 17.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 41.4 फीसदी की तेजी आई है. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 8.19 फीसदी से घटकर 7.44 फीसदी रहा. नेट एनपीए 2.43 फीसदी से घटकर 1.83 फीसदी रहा. बैंक के असेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार आया है.

नेट प्रॉफिट 650 करोड़ रुपए रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, चौथी तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1882 करोड़ रुपए रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 650 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो 43.74 फीसदी रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 2276 करोड़ रुपए रही. ग्राॉस एडवांस 189009 करोड़ रुपए रहा, जबकि डिपॉजिट्स 260883 करोड़ रुपए रहा.

नेट एनपीए घटकर 3266 करोड़ रुपए रहा

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो  ग्रॉस एनपीए 15299 करोड़ रुपए से घटकर  14072 करोड़ रुपए रहा. नेट एनपीए 3825 करोड़ रुपए से घटकर 3266 करोड़ रुपए पर आ गया. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY2023 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5942 करोड़ रुपए रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 2099 करोड़ रुपए रहा.

FY2023 का ओवरऑल प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का टोटल बिजनेस 449892 करोड़ रुपए का रहा.  टोटल डिपॉजिट 260883 करोड़ रुपए का रहा. CASA 114113 करोड़ रुपए का रहा. ग्रॉस एडवांस 189009 करोड़ रुपए का रहा. टोटल इनकम 23509 करोड़ रुपए रही.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें