पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला ₹859 करोड़ का ऑर्डर, 8 महीने में 120% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
Indian Hume Pipe Share: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 859 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 3 महीने में शेयर 72 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
Indian Hume Pipe Share: पाइप बनाने वाली कंपनी Indian Hume Pipe को गुड न्यूज मिली है. वीकेंड में कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 859 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर तापी सिंचाई विकास निगम (Tapi Irrigation Development Corporation) से मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 3 महीने में शेयर 72 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
Indian Hume Pipe Order Details
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, Indian Hume Pipe को तापी सिंचाई विकास निगम जलगांव (धुले सिंचाई परियोजना मंडल), महाराष्ट्र से सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 858.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर के तहत सुलवाडे जामफाल कनोली लिफ्ट सिंचाई परियोजना ताल शिंदखेड़ा, जिला धुले के तहत जामफाल बांध के 26907 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र की सिंचाई के लिए ग्रैविटी पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC), ट्रायल, टेस्टिंग, कमीशनिंग, जिसमें 5 साल के लिए पूरी प्रणाली का संचालन और रखरखाव शामिल है. इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 18वीं किस्त के चाहिए ₹2000 तो आज ही करवा लें e-KYC, जानें तरीके
Indian Hume Pipe Share: 8 महीने में 120% रिटर्न
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
मल्टीबैगर Indian Hume Pipe का शेयर 2 हफ्ते में 6 फीसदी और 3 महीने में 72 फीसदी से ज्यादा उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 83 फीसदी और साल 2024 में अब तक 120 फीसदी रहा. पिछले एक साल में शेयर में 91 फीसदी और दो वर्ष में 204 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 572.60 और लो 211.90 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,834.54 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:26 PM IST