इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने घोषित की ये येाजना, खर्च होंगे दस हजार करोड़ रुपये
सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के व्यय वाली फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को शुक्रवार को अधिसूचित किया. इस योजना का मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करना है.
सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के व्यय वाली फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को शुक्रवार को अधिसूचित किया. इस योजना का मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करना है.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा प्रोत्साहन
भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन तथा उसके विनिर्माण को लेकर माहौल अनुकूल बनाने की योजना एक अप्रैल 2019 से प्रभाव में आएगी और उसे तीन साल में क्रियान्वित करने का प्रस्ताव है.’’
ई रिक्शा को भी मिलेगा प्रोत्साहन
फेम (इलेक्ट्रिक वाहनों तथा उसके विनिर्माण को प्रोत्साहन) योजना के दूसरे चरण के तहत 10 लाख पंजीकृत इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का अधिकतम एक्स-कारखाना मूल्य पर 20,000-20,000 रुपये का प्रोत्साहन लेने के लिये पात्र हैं. इसमें पांच लाख रुपये तक एक्स-फैक्टरी मूल्य वाले पांच लाख ई-रिक्शा को भी 50,000-50,000 का प्रोत्साहन दिया जाएगा.
कारों पर भी मिलेगी छूट
इसके अलावा योजना के तहत 35,000 इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहनों में प्रत्येक को डेढ लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. यह सहायता अधिकतम 15 लाख रुपये एक्स-फैक्टरी मूल्य तक की कार पर मिलेगी. साथ ही योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों को भी प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव है.