प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर में इस बार नहीं होगी ज्यादा भीड़, जानिए क्या है इसकी वजह
ट्रेड फेयर में इस बार एक दिन में करीब 25 हजार लोगों को ही प्रवेश मिल पाने की संभावना है. आमतौर पर यह संख्या 50 हजार से एक लाख तक होती थी.
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार थीम रूरल एंटरप्राइज इन इंडिया रखी गई है. यह मेला 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा. इस बार मेले में भारत का पार्टनर कंट्री अफगानिस्तान होगा. वहीं फोकस कंट्री नेपाल होगा. ट्रेड फेयर में इस बार एक दिन में करीब 25 हजार लोगों को ही प्रवेश मिल पाने की संभावना है. आमतौर पर यह संख्या 50 हजार से एक लाख तक होती थी. प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य के चलते कम संख्या में लोग ही इस मेले में जा सकेंगे. प्रगति मैदान में चल रहे निर्माणाधीन कार्य की वजह से इस बार मेला पहले की तुलना में एक चौथाई स्थान पर ही आयोजित किया जा रहा है.
इन मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेगा टिकट
प्रगति मैदान में 14 से 27 नंवबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला पहले चार दिन व्यापारियों के लिए खुला रहेगा. 18 नंवबर से आम जनता के लिए खुल जाएगा. प्रगति मैदान में भीड़ से बचने के लिए आप मेट्रो स्टेशनों से टिकट ले सकते हैं. इसके लिए आईटीपीओ ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर अन्य 66 मेट्रो स्टेशनों में टिकट बेचने की व्यवस्था की है.
इन गेटों से हो सकेंगे दाखिल
आईटीपीओ ने इस बार मेले में प्रवेश के लिए भैरो मार्ग के करीब स्थित गेट नं.1, मथुरा रोड के करीब स्थित गेट नं.8 और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित गेट नं.10 प्रवेश के लिए खुले रहेंगे.