गाड़ियों के लिए सीट और सस्पेंशन बनाने वाली इन कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई, IT डिपार्टमेंट ने डाली रेड
Income Tax Raid: IT डिपार्टमेंट ने ग्रुप की Sharda Motor और Bharat Seat Limited पर छापेमारी सुबह से शुरू की है. चेन्नई, दिल्ली और गुरुग्राम में घर और फैक्ट्री में छापेमारी हुई है.
Income Tax Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इनकम टैक्स के इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट ने Relan ग्रुप की दो कंपनियों पर छापे मारे हैं. डिपार्टमेंट ने ग्रुप की Sharda Motor और Bharat Seat Limited पर छापेमारी सुबह से शुरू की है. चेन्नई, दिल्ली और गुरुग्राम में घर और फैक्ट्री में छापेमारी हुई है. जानकारी है कि कंपनियों के खिलाफ बोगस बिलिंग को लेकर कार्रवाई हुई है. डिपार्टमेंट ने करीबन आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की है.
बता दें कि Sharada Motor देश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सस्पेंशन सिस्टम को बनाती है. वहीं, Bharat Seats ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सीट की मैन्यूफैक्चरिंग करती है. छापेमारी को लेकर Zee Business की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब कंपनी ने नहीं दिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें