प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. केवल छह महीने में इस बैंक ने करीब 70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. यह शेयर 93.40 रुपए पर है और इसने बीते हफ्ते 95.80 रुपए पर नया ऑल टाइम हाई बनाया. एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा बल्क डील डेटा के मुताबिक, दिग्गज विदेशी निवेशक GQG PARTNERS ने इसमें 17 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे हैं.  यह डील प्रति शेयर 89 रुपए की दर से हुई है. यह वैल्युएशन 1527 करोड़ रुपए के करीब बनती है.

किसने बेचा और किसने खरीदा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर बल्क डेटा डील के मुताबिक, 1 सितंबर को Cloverdell Investment Ltd ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 27.869 करोड़ की बिकवाली 89 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से की है. जून तिमाही के आधार पर उसके पास कुल 7.12 फीसदी हिस्सेदारी थी. यह वैल्यु 2480 करोड़ रुपए की होती है. वहीं, GQG PARTNERS EMERGING MARKETS EQUITY FUND ने 63847470 शेयर और -GOLDMAN SACHS GQG PARTNERS INTL OPPORTUNITIES FUND ने 107755028     शेयर की खरीदारी की. दोनों इंटरनेशनल फंड हाउस ने 89 रुपए की दर से यह खरीदारी की है. कुल 171602498 करोड़ शेयर खरीदे. 89 रुपए की दर से यह वैल्यु करीब 1528 करोड़ रुपए बनती है.

7 साल बाद बल्क डील हुई

बल्क डेटा के मुताबिक, करीब 7 साल पहले इस स्टॉक में बल्क डील हुई थी. 24 मई 2016 को PLATINUM INVESTMENT MANEGEMENT ने 47.16 रुपए की दर से 2.89 करोड़ शेयर की बिकवाली की थी. उसी दिन CLSA GLOBAL MARKETS PTE LTD ने 47.16 रुपए की दर से 4.4 करोड़ शेयर की खरीदारी की थी.

6 महीने में दिया 70% का रिटर्न

IDFC First Bank के प्रदर्शन की बात करें तो इस हफ्ते यह 93.40 रुपए पर बंद हुआ. एक हफ्ते में 2.52 फीसदी, एक महीने में 5.5 फीसदी, तीन महीने में 29 फीसदी, छह महीने में करीब 70 फीसदी, इस साल अब तक 59 फीसदी, एक साल में 90 फीसदी और तीन साल में करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.

IDFC First Bank में FII की शानदार हिस्सेदारी

शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, IDFC First Bank में FII यानी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी जून 2023 तिमाही के आधार पर 20.85 फीसदी है जो मार्च तिमाही में 19.31 फीसदी था. DII की हिस्सेदारी 11.69 फीसदी है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 39.93 फीसदी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें