IDFC First Bank Q1 Results: रीटेल निवेशकों के पसंदीदा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन जारी किया है. करीब 12 फीसदी की गिरावट के साथ 680.65 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई भी सालाना आधार पर 1.14 रुपए प्रति शेयर से घटकर 0.95 पर आ गई है. यह शेयर अभी 75 रुपए के स्तर पर है.

IDFC First Bank Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसकी NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 4695 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए जून तिमाही के आधार पर ग्रॉस एडवांस का 1.90% रहा जो मार्च तिमाही में 1.88%  था और एक साल पहले समान तिमाही में 2.17% था. नेट एनपीए जून तिमाही में नेट एडवांस का 0.91% रहा जो मार्च तिमाही में 1.03% और एक साल पहले 1.26% रहा.

ROA में गिरावट आई है

ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.91% रहा जो मार्च तिमाही में 1.03% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.26% था. हर शेयर पर कमाई यानी EPS डाइल्यूटेड आधार पर 0.95 रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 1.01 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 1.14 रुपए रहा.

एडवांस और डिपॉजिट ग्रोथ कैसा रहा?

ओवरऑल बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो डिपॉजिट्स 209666 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही के आधार पर 200576 करोड़ रुपए था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 154426 करोड़ रुपए था. डिपॉजिट्स में करीब 36% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस बढ़कर 202568 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 162680 करोड़ रुपए था. इसमें 24.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया.