प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (IDFC First Bank Results) का ऐलान किया है. जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 731.51 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 816.12 और एक साल पहले समान तिमाही मे 485.01 करोड़ रुपए रहा था. बैंक के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 51 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इंटरेस्ट से कमाई 6868.86 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4921.74 करोड़ रुपए रहा था. सालाना आधार पर 39.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. बीते हफ्ते यह शेयर 83.95 रुपए (IDFC First Bank Share Price) पर बंद हुआ.

स्टैंडअलोन प्रॉफिट 61% उछला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टैंडअलोन आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में 61 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 474 करोड़ रुपए से बढ़कर 765 करोड़ रुपए रहा.  ऑपरेटिंग प्रॉफिट  45 फीसदी उछाल के साथ 1427 करोड़ रुपए का रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 36 फीसदी उछाल के साथ 3745 करोड़ रुपए रहा. 

RoA और RoE कैसा रहा?

नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.77 फीसदी से बढ़कर  6.33 फीसदी रहा. कोर ऑपरेटिंग इनकम 39 फीसदी उछाल के साथ 5086 करोड़ रुपए रही. प्रोविजनिंग में 55 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 476 करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट (RoA) सालाना आधार पर 0.97 फीसदी से बढ़कर 1.26 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE)  8.96 फीसदी से बढ़कर 11.78 फीसदी रहा.

CASA रेशियो

CASA रेशियो 50 फीसदी से घटकर 46.5 फीसदी रहा. CASA डिपॉजिट 27 फीसदी उछाल के साथ 71765 करोड़ रुपए रहा. कस्टमर डिपॉजिट्स 44 फीसदी उछाल के साथ 148474 करोड़ रुपए रहा. रीटेल डिपॉजिट्स 51 फीसदी उछाल के साथ 114272 करोड़ रुपए रहा. 

असेट क्वॉलिटी में आया सुधार

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 3.36 फीसदी से घटकर 2.17 फीसदी पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 2.51 फीसदी था. नेट NPA की बात करें तो यह 1.30 फीसदी से घटकर 0.70 फीसदी पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 0.86 फीसदी था.

IDFC First Bank Share Performance

बीते हफ्ते यह शेयर 83.95 रुपए (IDFC First Bank Share Price)पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 86.10 रुपए और न्यूनतम स्तर 35.35 रुपए का है. बैंक का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बैंक का मार्केट कैप 55680 करोड़ रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 5.33 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, एक साल में 130 फीसदी और तीन साल में 201 फीसदी का उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें