Dividend Stock: फेस्टिव सीजन में निवेशकों के लिए कमाई का जबरदस्त मौका मिल रहा. बाजार  में लिस्ट कंपनियों सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही. साथ ही कॉरपोरेट ऐलान भी कर रही. इसमें डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान शामिल है. ऐसे में निवेशकों के लिए नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन में कमाई का मौका बन रहा. साथ ही डिविडेंड प्रॉफिट (Dividend Profit) से भी इनकम बढ़ेगी. ब्रोकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ICICI Securities ने 16 अक्टूबर को नतीजों के साथ डिविडेंड (Dividend News) का भी ऐलान किया है. कंपनी ने बीते 6 महीने में दूसरी बार डिविडेंड का ऐलान किया है.

ICICI Securities: Q2 में जबरदस्त प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ICICI Securities ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. सितंबर तिमाही में मुनाफा (Q2 Profit) बढ़कर 424 करोड़ रुपए हो गया, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 300 करोड़ रुपए था. आय में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई. यह 858 करोड़ रुपए से बढ़कर 1249 करोड़ रुपए हो गया है. आय और मुनाफा दोनों सालाना आधार पर 40-40 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. 

ICICI Securities: बंपर डिविडेंड का ऐलान

ICICI Securities ने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भी ऐलान किया. इसके निवेशकों को 5 रुपए की फेस वैल्यू पर 12 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड प्रॉफिट मिलेगा. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड की रकम 15 नवंबर या उससे पहले मिलेगी. इससे पहले मार्च तिमाही के नतीजों के दौरान भी 9.25 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) को मंजूरी मिली थी.  

ICICI Securities: मैनेजमेंट में इस्तीफा

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बाजार को जानकारी दी कि ICICI Securities के कंप्लायंस & लीगल हेड अंकित शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दूसरी संभावनाओं के चलते दिया इस्तीफा है. अंकित शर्मा का इस्तीफा 7 दिसंबर से प्रभावी होगा. BSE पर नतीजों से पहले ICICI Securities का शेयर 631.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. दमदार नतीजों और डिविडेंड ऐलान (ICICI Securities Dividend News) के चलते शेयर फोकस में रहने वाला है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें