ICICI Bank Q4 Results: मुनाफे में 30 फीसदी का बंपर उछाल, हर शेयर पर 400% का मिलेगा डिविडेंड
ICICI Bank Q4 Results: चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट 30 फीसदी उछाल के सात 9121 करोड़ रुपए रहा. यह बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है. बैंक ने 400 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
ICICI Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 9121.8 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 40.2 फीसदी की तेजी रही और यह 17666.8 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 7018 करोड़ रुपए का और नेट इंटरेस्ट इनकम 12604 करोड़ रुपए रही थी.
ग्रॉस एनपीएन घटकर 2.81 फीसदी
चौथी तिमाही में ICICI Bank का ग्रॉस एनपीए 31183.7 करोड़ रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही से 4 फीसदी कम है. नेट एनपीए 5155 करोड़ रुपए और इसमें तिमाही आधार पर 8.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ग्रॉस एनपीए 26 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 2.81 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीएन 7 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.48 फीसदी रहा.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.7 फीसदी रहा
प्रोविजनिंग की बात करें तो चौथी तिमाही में बैंक ने 1619.8 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की. दिसंबर तिमाही में यह 2257.4 करोड़ रुपए रहा था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 4.7 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4 फीसदी रहा था.
400 फीसदी का मिलेगा डिविडेंड
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ICICI बैंक ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 400 फीसदी यानी प्रति शेयर 8 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर होल्डर्स की AGM बैठक में इसपर मुहर लगेगा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इससे पहले अगस्त 2022 में 250 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST