HUL Q4 Results: देश की दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 2552 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है. सालभर पहले की समान अवधि में कंपनी को 2,327 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. इस लिहाज से मुनाफे में 9.6% की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बोर्ड ने 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है.

कामकाजी मुनाफे में पॉजिटिव ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक आय 14,893 करोड़ रुपए रही. यह बाजार के अनुमान से कम है. बता दें कि सालभर पहले की समान तिमाही में 13,462 करोड़ रुपए आय हुई थी. जनवरी से मार्च के दौरान कामकाजी मुनाफे में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. यह 3224 करोड़ रुपए से बढ़कर 3471 करोड़ रुपए हो गई है. हालांकि, मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई. यह 24% से घटकर 23.3% हो गई है.

रेवेन्यू ग्रोथ के आंकड़ों में सुधार

HUL ने बताया कि Q4 में वॉल्यूम ग्रोथ 4% रही, जबकि अनुमान 5-6% का था.  FY23 में वॉल्यूम ग्रोथ 5% रही. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक होमकेयर रेवेन्यू ग्रोथ 19% बढ़ा है. इसी तरह ब्यूटी, पर्सनल केयर रेवेन्यू ग्रोथ 10% बढ़ा है. साथ ही सालाना आधार पर फूड्स रिफ्रेशमेंट रेवेन्यू ग्रोथ 3% बढ़ा है. BSE पर HUL का शेयर करीब डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ 2470 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें