HUL के प्रॉफिट में आया 8 फीसदी का उछाल, Q1 में कंपनी को हुआ 2472 करोड़ रुपए का फायदा
HUL Q1 Results: हिंदुस्तान यूनीलिवर ने FY2024 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का फायदा 2472 करोड़ रुपए का रहा.
Hindustan Unilever Results: कंज्यूमर गुड्स सेगमेंट की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 8 फीसदी की तेजी रही और यह 2289 करोड़ रुपए से बढ़कर 2472 करोड़ रुपए रहा. रेवे्यू 6.1 फीसदी उछाल के साथ 15148 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 3521 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी दर्ज की गई और यह 23.2 फीसदी रहा.
Hindustan Unilever कंसोलिडेटेड रिजल्ट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर Q1 में कंपनी की टोटल सेल्स 6 फीसदी उछाल के साथ 15267 करोड़ रुपए रही. EBITDA 3665 करोड़ रुपए का रहा. एबिटा मार्जिन 24 फीसदी रहा और इसमें 30 बेसिस प्वाइंट्स की मजबूती दर्ज की गई. नेट प्रॉफिट 7 फीसदी उछाल के साथ 2556 करोड़ रुपए रहा.
Hindustan Unilever Share Price
हिंदुस्तान यूनीलिवर का शेयर आज 1.18 फीसदी के उछाल के साथ 2703 रुपए पर बंद हुआ. एक हफ्ते में इस शेयर में 1.83 फीसदी, एक महीने में 1 फीसदी, तीन महीने में 8.45 फीसदी और इस साल अब तक 5.55 फीसदी का उछाल आया है. 52 वीक का हाई 2769 रुपए और लो 2393 रुपए रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें