रिजल्ट्स से ठीक पहले Hindustan Zinc की बड़ी उपलब्धि, बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिल्वर प्रोड्यूसर
Hindustan Zinc Q4 Results: कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक बन चुकी है. इससे पहले चौथे नंबर पर थी लेकिन जबरदस्त ग्रोथ के बाद ये कंपनी अब तीसरे नंबर पर आ गई है.
![रिजल्ट्स से ठीक पहले Hindustan Zinc की बड़ी उपलब्धि, बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिल्वर प्रोड्यूसर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/04/18/176113-zinc.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Hindustan Zinc Q4 Results: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक बन चुकी है. इससे पहले चौथे नंबर पर थी लेकिन जबरदस्त ग्रोथ के बाद ये कंपनी अब तीसरे नंबर पर आ गई है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि एक सर्वेक्षण के अनुसार, राजस्थान स्थित उसकी सिंदेसर खुर्द खान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खान बन गई है. पिछले साल यह चौथे स्थान पर थी.
कंपनी के प्रोडक्शन में 5% की तेजी
हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेबर ने कहा कि चांदी वैश्विक ऊर्जा संप्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हिंदुस्तान जिंक के उत्पादन में सालाना पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसका श्रेय अयस्क उत्पादन यानी कि ओर प्रोडक्शन में वृद्धि और उन्नत ग्रेड को जाता है. जिससे वैश्विक चांदी बाजार में एक प्रमुख कंपनी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.
जिंक में कंपनी का मार्केट शेयर बेहतरीन
जिंक, लेड और चांदी के कारोबार में वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और अब तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है. कंपनी के पास भारत में बढ़ते जस्ता बाजार में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. इसका मुख्यालय उदयपुर में है. इसकी जस्ता, सीसा खदानें और गलाने के परिसर पूरे राजस्थान में फैले हुए हैं.
19 अप्रैल को जारी करेगी नतीजे
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बाजार को फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि है कंपनी 19 अप्रैल यानी कि कल चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी. कंपनी का बोर्ड 19 अप्रैल को बैठक करेगा और इस दौरान कंपनी फाइनेंशियल रिजल्ट्स को पेश करने पर फैसला ले सकती है. गुरुवार को क्लोजिंग डाटा देखें तो हिंदुस्तान जिंक का शेयर प्राइस 405 रुपए है. कंपनी के शेयर ने बीते 1 महीने में 38 फीसदी, 1 साल में 25 फीसदी और 5 साल में 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
05:33 PM IST