Hindustan Zinc के CEO ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, निवेशकों को मिल सकती है खुशखबरी
Hindustan Zinc Share Price: भारत में पहली बार जम्मू-कश्मीर (J&K) के रियासी जिले के सलाल-हैमना क्षेत्रों में लगभग 59 लाख टन लिथियम भंडार की पहचान की गई है.
हिंदुस्तान जिंक लिथियम की नीलामी में भाग लेने की इच्छुक. (File Image)
हिंदुस्तान जिंक लिथियम की नीलामी में भाग लेने की इच्छुक. (File Image)
Hindustan Zinc Share Price: हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) लिथियम (Lithium) की नीलामी में भाग लेने की इच्छुक है. कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव एडिटर (CEO) अरुण मिश्रा ने यह जानकारी दी है. भारत में पहली बार जम्मू-कश्मीर (J&K) के रियासी जिले के सलाल-हैमना क्षेत्रों में लगभग 59 लाख टन लिथियम भंडार की पहचान की गई है.
दिसंबर में होगी लिथियम की नालामी
इस भंडार की नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन एक लेनदेन सलाहकार नियुक्त करने वाला है. मिश्रा ने लिथियम भंडार हासिल करने की योजना के बारे में कहा, ‘बिल्कुल. क्यों नहीं? हिंदुस्तान जिंक पहले से ही मूल धातु क्षेत्र में है. जो भी लिथियम एसेट मिलेगी, वह रणनीतिक हित में होगी.
ये भी पढ़ें- कटहल की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सीईओ ने आगे कहा, चूंकि मूल धातुएं हमारी (कंपनी की) रुचि का क्षेत्र हैं और लिथियम (Lithium) उनमें से एक है, इसलिए हम नए अवसरों की खोज करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि ऐसी धातुओं का भविष्य है. उन्होंने कहा कि इसलिए एचजेडएल लिथियम भंडार के लिए नीलामी में भाग लेने के लिए तैयार है.
बैटरी के प्रमुख घटकों में से एक
लिथियम एक अलौह धातु है और इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) में उपयोग की जाने वाली बैटरी के प्रमुख घटकों में से एक है. इस धातु की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है.
कंपनी की बिक्री पेशकश (OFS) की योजना के बारे में पूछने पर मिश्रा ने कहा, यह भारत सरकार के हाथ में है और मुझे यकीन है कि वे बाजार में सही अवसर की तलाश में हैं. एचजेडएल में सरकार की लगभग 29.54% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! धान, मक्का समेत सभी खरीफ फसलों की सिंचाई करने के लिए मिलेगी Diesel Subsidy, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- किसानों की कमाई पर नहीं होगा कम बारिश का असर, ये फसल दिलाएंगे मोटा मुनाफा
08:28 PM IST