Hindustan Zinc के CEO ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, निवेशकों को मिल सकती है खुशखबरी
Hindustan Zinc Share Price: भारत में पहली बार जम्मू-कश्मीर (J&K) के रियासी जिले के सलाल-हैमना क्षेत्रों में लगभग 59 लाख टन लिथियम भंडार की पहचान की गई है.
हिंदुस्तान जिंक लिथियम की नीलामी में भाग लेने की इच्छुक. (File Image)
हिंदुस्तान जिंक लिथियम की नीलामी में भाग लेने की इच्छुक. (File Image)
Hindustan Zinc Share Price: हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) लिथियम (Lithium) की नीलामी में भाग लेने की इच्छुक है. कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव एडिटर (CEO) अरुण मिश्रा ने यह जानकारी दी है. भारत में पहली बार जम्मू-कश्मीर (J&K) के रियासी जिले के सलाल-हैमना क्षेत्रों में लगभग 59 लाख टन लिथियम भंडार की पहचान की गई है.
दिसंबर में होगी लिथियम की नालामी
इस भंडार की नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन एक लेनदेन सलाहकार नियुक्त करने वाला है. मिश्रा ने लिथियम भंडार हासिल करने की योजना के बारे में कहा, ‘बिल्कुल. क्यों नहीं? हिंदुस्तान जिंक पहले से ही मूल धातु क्षेत्र में है. जो भी लिथियम एसेट मिलेगी, वह रणनीतिक हित में होगी.
ये भी पढ़ें- कटहल की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सीईओ ने आगे कहा, चूंकि मूल धातुएं हमारी (कंपनी की) रुचि का क्षेत्र हैं और लिथियम (Lithium) उनमें से एक है, इसलिए हम नए अवसरों की खोज करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि ऐसी धातुओं का भविष्य है. उन्होंने कहा कि इसलिए एचजेडएल लिथियम भंडार के लिए नीलामी में भाग लेने के लिए तैयार है.
बैटरी के प्रमुख घटकों में से एक
लिथियम एक अलौह धातु है और इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) में उपयोग की जाने वाली बैटरी के प्रमुख घटकों में से एक है. इस धातु की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है.
कंपनी की बिक्री पेशकश (OFS) की योजना के बारे में पूछने पर मिश्रा ने कहा, यह भारत सरकार के हाथ में है और मुझे यकीन है कि वे बाजार में सही अवसर की तलाश में हैं. एचजेडएल में सरकार की लगभग 29.54% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! धान, मक्का समेत सभी खरीफ फसलों की सिंचाई करने के लिए मिलेगी Diesel Subsidy, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- किसानों की कमाई पर नहीं होगा कम बारिश का असर, ये फसल दिलाएंगे मोटा मुनाफा
08:28 PM IST