Dividend Stocks: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है. 2 साल में करीब 6 गुना रिटर्न देने के बाद कंपनी ने 260 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा गया कि FY24 के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 13 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है. यह शेयर बुधवार को 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 5283 रुपए (Hindustan Aeronautics Share) पर बंद हुआ. 2 साल में इस स्टॉक ने 480% का रिटर्न दिया है.

HAL Dividend Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत डायनामिक्स ने 5 रुपए की फेस वैल्यु पर 260 फीसदी यानी प्रति शेयर 13 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. यह डिविडेंड FY23-24 के लिए है. 21 अगस्त को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.  AGM में इस फैसले पर मुहर लगाने का काम किया जाएगा. अगर शेयर होल्डर्स की सहमति बन जाती है तो अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 

HAL Dividend Yield

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स दिग्गज डिफेंस कंपनी है जो भारतीय सेना के लिए एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर बनाती है. इसके अलावा यह एयरोस्पेस सेगमेंट में भी काम करती है.  इसकी डिविडेंड यील्ड 0.4 फीसदी है. मतलब 10 हजार रुपए इस स्टॉक में निवेश करने पर यह एक साल में तकरीबन 40 रुपए का डिविडेंड यील्ड देती है. इससे पहले कंपनी ने FY23 में 15 रुपए का डिविडेंड दिया था.

Hindustan Aeronautics Share Price History

Hindustan Aeronautics का शेयर 5283 रुपए पर बंद हुआ. 19 जून को इसने 5585 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने 60 फीसदी, इस साल अब तक 85 फीसदी, एक साल में 185 फीसदी और दो साल में करीब 490 फीसदी का रिटर्न दिया है.