Hero MotoCorp Q4 Results: प्रॉफिट 37% उछाल के साथ 859 करोड़ रुपए रहा, ₹35 के डिविडेंड का भी ऐलान
Hero MotoCorp Q4 Results: हीरो मोटोकॉर्प का चौथी तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. प्रॉफिट 37 फीसदी उछाल के साथ 859 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों को हर शेयर पर 35 रुपए का डिविडेंड भी मिलेगा.
Hero MotoCorp Q4 Results: ऑटो दिग्गज ने Q4 रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. उस तिमाही में कंपनी का रिजल्ट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. स्टैंडअलोन आधार पर चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 37 फीसदी उछाल के साथ 627 करोड़ रुपए से बढ़कर 859 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रेवेन्यू 12 फीसदी उछाल के साथ 8306 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने प्रति शेयर 1750 फीसदी यानी 35 रुपए के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
मार्जिन में आया सुधार
हीरो मोटोकॉर्प की चौथी तिमाही में EBITDA यानी ऑपरेशनल इनकम 31 फीसदी उछाल के साथ 1083 करोड़ रुपए रही. मार्जिन 180 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 13 फीसदी रहा. कमोडिटी की कीमत में राहत, हायर सेविंग्स और कीमत में उछाल से कंपनी का मार्जिन बढ़ा है.
8 सितंबर तक होगा डिविडेंड का भुगतान
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1750% यानी प्रति शेयर 35 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में अगर इसपर मुहर लग जाता है तो डिविडेंड का भुगतान 8 सितंबर 2023 तक कर दिया जाएगा. 9 अगस्त को AGM की बैठक है.
100 रुपए का डिविडेंड जारी किया जा चुका है
BSE डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में 35 रुपए का जारी किया था. उसके बाद फरवरी 2023 में 65 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया था. अब 35 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. FY2023 में कुल 135 रुपए का डिविडेंड ऐलान किया गया है.