HDFC Bank Q4 Results: नेट प्रॉफिट 20% उछाल के साथ 12047 करोड़ रुपए रहा, इनकम में 24 फीसदी का उछाल
HDFC Bank Q4 Results: चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के प्रॉफिट में करीब 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 12047 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 23.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 23352 करोड़ रुपए रही.
HDFC Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 12047 करोड़ रुपए रहा. यह बाजार के अनुमान से कमजोर रहा है. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 19.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक को 10055 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम में 23.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 18872 करोड़ रुपए से बढ़कर 23352 करोड़ रुपए रही.
ग्रॉस एनपीए में आई गिरावट
अदर इनकम में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 8731 करोड़ रुपए रही. ग्रॉस एनपीए में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 18019 करोड़ रुपए का रहा. नेट एनपीए में 13.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4368 करोड़ रुपए का रहा. ग्रॉस एनपीए 11 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 1.12 फीसदी रहा. नेट एनपीए 6 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.27 फीसदी रहा.
#HDFCBank ने पेश किए Q4 के नतीजे
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2023
🔸प्रोविजन ₹3312 Cr से घटकर ₹2685 Cr (YoY)
🔸क्रेडिट कॉस्ट 0.96% से घटकर 0.67% (YoY)
🔸₹19/शेयर डिविडेंड का ऐलान
🔸जनवरी-मार्च में कोर NIM 4.1%#ResultsOnZee | #Q4Results | #AnilSinghvi
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/q8PxZ46Shm pic.twitter.com/4xhHVCdxxr
असेट क्वॉलिटी में आया सुधार
बैंक की असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. प्रोविजन तिमाही आधार पर 2806.4 करोड़ रुपए से घटकर 2685.4 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर यह 3312.4 करोड़ रुपए से घटा है. बैंक ने प्रति शेयर 19 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
FY2023 में नेट प्रॉफिट 45997 करोड़ रुपए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का नेट प्रॉफिट 45997 करोड़ रुपए रहा. FY2022 में यह 38052 करोड़ रुपए रहा था. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 20.60 फीसदी उछाल के साथ 12595 करोड़ रुपए रहा.
02:46 PM IST