HDFC Bank Q4 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड (HDFC Bank Dividend Announcements) का ऐलान किया है. बैंक ने प्रति शेयर 1900 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले बैंक ने प्रति शेयर 1550 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया था. स्टैंडअलोन आधारपर नेट प्रॉफिट 19.8 फीसदी उछाल के साथ 12047  करोड़ रुपए रहा है.

19 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, बैंक ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1900 फीसदी यानी प्रति शेयर 19 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (HDFC Bank Dividend Record Date) 16 मई को तय किया गया है, जबकि पेमेंट भी उसी तारीख में कर दिया जाएगा. हालांकि, उससे पहले AGM की बैठक में इसपर मुहर लगाने का काम किया जाएगा.

नेट प्रॉफिट में 19.8 फीसदी का उछाल

चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट में 19.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 12047 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 21 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 32083 करोड़ रुपए रहा. NII में 23.7 फीसदी की तेजी रही और यह 23352 करोड़ रुपए रहा.

असेट क्वॉलिटी में आया सुधार

बैंकी असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. नेट एनपीए में 13.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4368 करोड़ रुपए का रहा.  ग्रॉस एनपीए 11 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 1.12 फीसदी रहा. नेट एनपीए 6 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.27 फीसदी रहा.