HDFC Bank ने पेश किए Q3 के नतीजे, मुनाफा 18.5% बढ़कर ₹12260 करोड़, NII 25% उछला
HDFC Bank Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का प्रॉफिट 18.5% बढ़कर ₹12260 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹10342 करोड़ रहा था.
HDFC Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने दिसंबर तिमारी के नजीते जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का प्रॉफिट 18.5% बढ़कर ₹12260 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹10342 करोड़ रहा था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 18443 करोड़ रुपये से बढ़कर 23000 करोड़ रुपये हो गया. एनआईआई में 25% की ग्रोथ रही.
एसेट क्वालिटी स्टेबल
दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 1.23% रहा. जबकि नेट NPA बिना बदलाव के 0.33% (QoQ) रहा. बैंक का प्रोविजन 2990 करोड़ रुपये से घटकर 2810 करोड़ रुपये रहा. क्रेडिट कॉस्ट रेश्यो 0.94% से घटकर 0.74% (YoY) रहा.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! ब्रोकरेज ने चुने ये 3 शेयर, 6 महीने में मिल सकता है 20% तक रिटर्न , जानें टारगेट
Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें ये खास बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें