HDFC Bank bonds: देश के प्राइवेट सेक्टर से सबसे बड़े ऋणदाता (Lender) एचडीएफसी बैंक की निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी करके अगले एक साल में 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि, ‘‘अगले 12 माह में निजी नियोजन के आधार पर कुल 50,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का प्रस्ताव है.’’ निदेशक मंडल 16 अप्रैल, 2022 को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें