Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के आए नतीजे, दिसंबर तिमाही में ₹16372 करोड़ का मुनाफा
HDFC Bank Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा 16,372.55 करोड़ रुपये रहा.
HDFC Bank Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा 16,372.55 करोड़ रुपये रहा. बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 12,259 करोड़ रुपये रहा था. तीसरी तिमाही में इस बैंक की ब्याज से आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है.
अनुमान से बेहतर नतीजा
HDFC बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. जी बिजनेस रिसर्च के अनुसार, तीसरी तिमाही में लेंडर्स का मुनाफा 16,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 12,259.49 करोड़ रुपये रहा था. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आमदनी तीसरी तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ रुपये रही थी. बैंक का मुनाफा एकीकृत आधार पर 39% बढ़कर 17,718 करोड़ रुपये रहा था, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में 12,735 करोड़ रुपये रही थी. बैंक की कुल आमदनी 1,15,015 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 54,123 करोड़ रुपये थी.
NII बढ़ी, NPA घटा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 28.470 करोड़ रुपये रही. एसेट क्वालिटी मामले में, बैंक के कुल डेट पर ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) दिसंबर, 2023 तिमाही में मामूली बढ़कर 1.26% रहीं, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 1.23 फीसदी थीं. हालांकि, इस दौरान बैंक का नेट एनपीए 0.31 फीसदी रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.33 फीसदी था. बैंक का प्रोविजन 45.22% से बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हो गया. PPOP 4.19 फीसदी बढ़कर 23,647 करोड़ रुपये रहा.
HDFC Bank Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर पिछले 3 महीने में 9 फीसदी से ज्यादा उछला है जबकि 1 साल में यह 5 फीसदी तक चढ़ा है. इसके मुकाबले तीन महीने में निफ्टी 50 में 12 फीसदी और 1 साल में 23 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. मंगलवार (16 जनवरी 2024) के कारोबार में एचडीएफसी बैंक शेयर का भाव 1,678 रहा.
05:05 PM IST