HCL Q4 Results: आईटी दिग्गज एचसीएल का प्रॉफिट 11 फीसदी उछल कर 3983 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 18% बढ़ा
HCL Q4 Results: आईटी दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजी ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 11 फीसदी और रेवेन्यू में 18 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने 900 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
HCL Q4 Results: आईटी सेक्टर की देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी HCL टेक्नोलॉजी ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी को 3983 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ. सालाना आधार पर इसमें 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 2022 का मार्च तिमाही में कंपनी को 3593 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. तिमाही आधार पर इसमें 2.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में यह 4096 करोड़ रुपए रहा था.
रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 0.4 फीसदी की गिरावट
ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी उछाल के साथ 26606 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 22597 करोड़ रुपए था. तिमाही आधार पर इसमें 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में यह 26700 करोड़ रुपए था.
एट्रिशन रेट घटकर 18.2 फीसदी रहा
EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 4836 करोड़ रुपए का रहा. तिमाही आधार पर इसमें 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मार्जिन 140 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 19.6 फीसदी से घटकर 18.2 फीसदी पर आ गया.
18 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
गाइडेंस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू में 6-8 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है. तिमाही आधार पर एट्रिशनल रेट 21.7 फीसदी से घटकर 19.5 फीसदी पर आया है. कंपनी ने 900 फीसदी यानी प्रति शेयर 18 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST