Havells India Q1 Results: कंपनी को हुआ ₹287 करोड़ का मुनाफा, नतीजों के बाद शेयर में दौड़ा करंट
Havells India Q1 Results: इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Havells India ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल से जून के दौरान कंपनी को 287 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है.
Havells India Q1 Results: इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Havells India ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल से जून के दौरान कंपनी को 287 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा 242 करोड़ रुपए था. यानी सालाना आधार पर मुनाफा 18.8 फीसदी बढ़ा है. आय और EBIT में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई.
आय में 14% की ग्रोथ
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में कुल आय 4823.7 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 4230.1 करोड़ रुपए थी. आय में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. EBIT भी 361 करोड़ रुपए बढ़कर 402.4 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, मार्जिन में 20 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है. यह 8.5 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी पर आ गई है.
नतीजों के बाद शेयर दौड़ा
नतीजों के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है. BSE पर Havells India का शेयर 1.6% की मजबूती के साथ 1386.45 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर में बीते 5 कारोबारी दिनों से तेजी है. इस दौरान शेयर करीब 9 फीसदी चढ़ चुका है.
Brokerage on Havells India
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने Havells India के शेयर पर रेटिंग अपग्रेड किया है. इसके तहत रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड करके Buy कर दिया है. साथ ही लक्ष्य 1360 रुपए से बढाकर 1900 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि अब ग्रोथ में पिक-अप होगा. कंपनी को कैपिटल एलोकेशन का अब फायदा मिलेगा. UBS ने कंज्युमर इलेक्ट्रिकल्स थीम में Havells टॉप पिक बनाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें