HAL Q1 Results: डिफेंस PSU का आया दमदार रिजल्ट, मुनाफा 77% चढ़ा; स्टॉक दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
HAL Q1 Results: HAL का कंसो मुनाफा 814 करोड़ से बढ़कर 1440 करोड़ पर रहा है. 954 करोड़ रुपये का अनुमान था. वहीं, कंसो आय ₹3915 करोड़ से बढ़कर ₹4348 करोड़ पर रही है. अनुमान ₹4416 करोड़ का था.
HAL Q1 Results: दिग्गज सरकारी डिफेंस कंपनी HAL (Hindustan Aeronautics Ltd) ने बुधवार (14 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के नतीजे जबरदस्त रहे हैं. मुनाफा 77% बढ़ा है और आय में 11% से ज्यादा की तेजी आई है.
HAL के दमदार नतीजे आए (HAL Q1 Results)
HAL का कंसो मुनाफा 814 करोड़ से बढ़कर 1440 करोड़ पर रहा है. 954 करोड़ रुपये का अनुमान था. वहीं, कंसो आय ₹3915 करोड़ से बढ़कर ₹4348 करोड़ पर रही है. अनुमान ₹4416 करोड़ का था. कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा है. सालाना आधार पर ₹877 करोड़ से बढ़कर ₹991 करोड़ हो गया है. इसपर ₹1076 करोड़ का अनुमान था. कंपनी का मुनाफा मार्जिन 22.4% से बढ़कर 22.8% पर था. 24.4% का अनुमान था.
HAL Stock Price
HAL Stock मल्टीबैगर शेयर है. इसने साल दर साल बढ़िया रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले 1 महीने में स्टॉक में गिरावट आई है, लेकिन 6 महीनों में ये 57% चढ़ा है. वहीं, इस साल अभी तक ये 64% चढ़ा है. वहीं, पिछले 1 साल में ये 139% की तेजी पर है. वहीं, पिछले 5 सालों में ये 1,325% का दमदार रिटर्न दिया है.