बस 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा किराने का सामान, इन शहरों में Grofers ने शुरू की सर्विस
Grofers 10 minutes grocery delivery: ग्रोफर्स अब देश के 10 शहरों में 10 मिनट से भी कम समय में ग्रॉसरी की डिलीवरी करेगी.
अगले 45 दिनों में ज्यादातर ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा. (Source: Grofers)
अगले 45 दिनों में ज्यादातर ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा. (Source: Grofers)
Grofers 10 minutes grocery delivery: अब घर के जरूरी सामानों को ऑनलाइन मंगाने के लिए आपको काफी पहले से बुकिंग करने की जरूरत नहीं होगी. ग्रोफर्स (Grofers) ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू समेत देश के 10 शहरों में 10 मिनट के अंदर ग्रॉसरी की डिलीवरी सर्विस शुरू की है.
एक ब्लॉग पोस्ट में Grofers ने कहा, "हमने देश के 10 शहरों में आपके घर के दरवाजे तक किराने के सामान को मिनटों में पहुंचाने का वादा किया है. हालांकि अभी भी हमारा औसत डिलीवरी टाइम करीब 15 मिनट के आसपास है. लेकिन हमारा लक्ष्य है कि भारत में हमारे प्रत्येक ग्राहक को 10 मिनट से कम समय में सामान मिल जाए."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगले 45 दिनों में ज्यादातर ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
ग्रोफर्स ने कहा कि हम नए पार्टनर्स जोड़ रहे हैं और लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि अगले 45 दिनों में हम अपने ज्यादातर ग्राहकों को 10 मिनट से कम डिलीवरी देने में सक्षम होंगे. कंपनी ने बताया कि उसके ग्राहक दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ में अपने रोजमर्रा की 7,000 से अधिक जरूरी चीजों का ऑर्डर ग्रोफर्स पर कर सकते हैं.
ग्रोफर्स के फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने भी इस सर्विस के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "हमारा अगला लक्ष्य अगले 45 दिनों के भीतर हमारे अधिकांश ग्राहकों के लिए डिलीवरी का समय 10 मिनट से कम करना है. अगर हमारी सर्विस अभी तक आपके क्षेत्र में नहीं पहुंची है, चतो हम बहुत जल्द वहां पहुंच जाएंगे."
तेजी से बढ़ रहा है सेक्टर
ई-किराना उपभोक्ता ई-कॉमर्स (E-Commerce) क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक रहा है और भारत में डिजिटल क्रांति के साथ इसकी वृद्धि को और लाभ हुआ है. कोरोना महामारी (COVID-19) ने आम उपभोक्ताओं को ई-कॉमर्स की तरफ और प्रेरित किया है, क्योंकिलोग घर से बाहर निकले बिना ही अपने दरवाजे पर सुरक्षित और क्वालिटी प्रोडक्ट की डिलीवरी चाहते हैं.
पिछले हफ्ते भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CII) ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के ग्रोफर्स में 9.3 फीसदी हिस्सेदारी की प्रस्तावित खरीद को मंजूरी दी थी. Zomato ने पिछले महीने कहा था कि उसने Grofers में अल्पमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 100 मिलियन डॉलर (लगभग 745 करोड़ रुपये) का निवेश किया है क्योंकि Zomato को ऑनलाइन किराना खंड में अधिक निवेश करना है.
02:03 PM IST