Q4 मुनाफे में गिरावट के बावजूद इस कंपनी ने किया 340% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Grindwell Norton Q4 Results and Dividend: ग्राइंडवेल नॉर्टन ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 340 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
![Q4 मुनाफे में गिरावट के बावजूद इस कंपनी ने किया 340% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/05/06/178160-grindwell-norton.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Grindwell Norton Q4 Results and Dividend: फ्रांस की कंपनी सेंट गोविन (Saint-Gobain) की सब्सिडियरी कंपनी ग्राइंडवेल नॉर्टन ने वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने अपने निवेशकों को 340 फीसदी डिविडेंड की भी सौगात दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड में बदलाव हुए हैं. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृष्ण प्रसाद रिटायर हो गए हैं. कौस्तुभ गोविंद शुक्ला को नॉन एग्जीक्यूटिव, स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं, सुबोध सच्चिदानंद नदकंर्णी को एक बार फिर स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है.
Grindwell Norton Q4 Results and Dividend: 17 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
ग्राइंडवेल नॉर्टन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने पांच रुपए प्रति शेयर पर 17 रुपए प्रति शेयर (340%) डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 09 जुलाई 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. 18 जुलाई 2024 को कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग होगी, जिसमें सदस्यों की मंजूरी ली जाएगी. चौथी तिमाही में ग्राइंडवेल नॉर्टन के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. Q4 में कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 99 करोड़ रुपए से घटकर 93 करोड़ रुपए हो गया है.
Grindwell Norton Q4 Results and Dividend: FY24 में बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कुल आय में भी हुई बढ़ोत्तरी
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ग्राइंडवेल नॉर्टन FY24 में कंपनी का मुनाफा 361.52 करोड़ रुपए से बढ़कर 383.96 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में टोटल इनकम सालाना आधार पर 685.96 करोड़ रुपए से बढ़कर 708.37 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल आय 2597.41 करोड़ रुपए से बढ़कर 2755.08 करोड़ (YOY) रुपए हो गई है. चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 552.64 करोड़ रुपए से बढ़कर 587.61 करोड़ रुपए हो गया है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान ग्राइंडवेल नॉर्टन के शेयर में BSE और NSE पर तेजी देखने को मिली है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,495 और 52 वीक लो 1863 रुपए है. बीते छह महीने में कंपनी के शेयर ने 4.66 फीसदी और एक साल में 16.11 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 24.31 हजार करोड़ रुपए है.
04:10 PM IST