रेल मंत्रालय का मिनी रत्न पीएसयू रेलटेल अपनी रिटेल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए मूल्य वर्धित सेवा (Value added service) के रूप में इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV आईपीटीवी) सर्विसेज शुरू करने जा रहा है. आईपीटीवी सर्विसेज पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में 26 जनवरी, 2023 से शुरू की जाएगी. इनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश शामिल हैं. अन्य क्षेत्रों में रेलटेल ग्राहकों तक आईपीटीवी सेवाओं का विस्तार करने की संभावनाओं पर बाद में फीडबैक, लोकल डिमांड और तकनीकी लॉजिस्टिक्स का आंकलन करने के बाद विचार किया जाएगा.

रेलटेल ने सिटी ऑनलाइन मीडिया के साथ की साझेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सेवा के लिए रेलटेल ने हैदराबाद स्थित कंपनी सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, जो पूरे भारत में एक प्रमुख आईपीटीवी सेवा प्रदाता है. वह "ULKA TV" ब्रांड के तहत रेलवायर ग्राहकों को आईपीटीवी सेवा प्रदान करेगी. कंपनी रेलटेल के ब्रॉडबैंड यूजर्स को मोबाइल पर अपने "ULKA Mini" ऐप और स्मार्ट टीवी पर "ULKA LITE" ऐप के  जरिए आईपीटीवी कंटेंट तक पहुंच प्रदान करेगी. इन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ये आईपीटीवी सेवा इंडस्ट्री में सर्वोत्तम गुणवत्ता के वीडियो उपलब्ध कराने के लिए HEVC (उच्च दक्षता वीडियो कोडिंग) से लैस लेटेस्ट 4K टेक्नोलॉजी प्रदान करेगी.

ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं

इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक रेलटेल के आईपी नेटवर्क पर हाई क्वालिटी डिजिटल टीवी चैनलों के साथ-साथ उसी ऑप्टिकल फाइबर पेयर पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे. फ्री टू एयर (FTA) चैनलों को सेट टॉप बॉक्स (STB) के बिना देखा जा सकेगा, जबकि अन्य चैनलों को देखने के लिए STB की आवश्यकता होगी. ULKA TV एसटीबी एक खास इंटेलिजेंट डिवाइस होगा और मिनी-कंप्यूटर के रूप में काम करेगा. STB 600 से ज्यादा लाइव सैटेलाइट टीवी चैनल, स्थानीय स्टेशन और लोकप्रिय OTT  एप्लिकेशन की सुविधा प्रदान करेगा.

नॉन-स्मार्ट टीवी पर भी मिलेंगी सुविधाएं

इस एसटीबी से ब्लूटूथ की-बोर्ड को जोड़ा जा सकेगा और लैपटॉप या कंप्यूटर के बिना ही शैक्षिक ऐप्लीकेशन के सपोर्ट के लिए टीवी सेट के माध्यम से दो-तरफा संचार किया जा सकेगा. इससे यूएसबी कैमरे को जोड़कर उपभोक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे. इस एसटीबी की सहायता से आईपीटीवी सेवाओं को नॉन-स्मार्ट टीवी में भी देखा जा सकेगा.