और आसान होगी ऑनलाइन शॉपिंग, गूगल जल्द लांच करेगा यह सुविधा
गूगल जल्द ही अपना शॉपिंग टैब भारत में लांच कर सकता है. गूगल की इस सुविधा के जरिए आप किसी भी उत्पाद को आसानी से ऑनलाइन खोज सकेंगे. वहीं इस प्रोडक्ट को कौन - कौन सी कंपनियां बेच रही हैं इस बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी.
गूगल जल्द ही अपना शॉपिंग टैब भारत में लांच कर सकता है. गूगल की इस सुविधा के जरिए आप किसी भी उत्पाद को आसानी से ऑनलाइन खोज सकेंगे. वहीं इस प्रोडक्ट को कौन - कौन सी कंपनियां बेच रही हैं इस बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी. वहीं इस जानकारी के आधार पर आप सीधे ई कॉमर्स साइट पर जा कर उत्पाद को खरीद भी सकेंगे. अंग्रेजी के अखबार द इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में गूगल की इस सुविधा के बारे में जानकारी दी है.
और आसान होगी शॉपिंग
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गूगल के प्रवक्ता ने स्वीकार किया है कि गूगल की इस सुविधा के जरिए आम लोग आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे. यहां तक की इस सुविधा के जरिए स्थानीय दुकानदातों तक भी पहुंचा जा सकेगा. खबरों के अनुसार गूगल इस सुविधा को साल के अंत तक लांच कर सकता है. इस सुविधा को शुरू करने के पहले गूगल देश में काम कर रही कई सारी ई कॉमर्स कंपनियों से बातचीत कर रहा है. इनमें प्रमुख रूप से फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, स्नैडील आदि कंपनियां हैं.
गूगल छोटे दुकानदारों को भी जोड़ रहा है
खबरों के अनुसार गूगल बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों के साथ ही छोटे और मध्यम स्तर के दुकानदारों को भी रजिस्टर कर रहा है ताकि ऑनलाइन कोई उत्पाद खोज रहे व्यक्ति को उसके घर के बगल में भी किसी छोटे दुकानदार के पास उपलब्ध उत्पादों के बारे में भी जानकारी मिल सके.