सोने और चांदी के दामों में गिरावट लगातार जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन धातुओं की कीमतों में कमी और रुपये के मजबूत होने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दामो में 2050 रुपये प्रति किलोग्राम तक की कमी देखी गई.

चांदी पिछले 18 दिनों में सबसे सस्ती हुई
चांदी 46,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. ये चांदी का पिछले 18 दिनों में सबसे कम दाम है. इस दौरान सोने की कीमत में 100 रुपये की कमी देखी गई. सोना 38,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी गई. शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर 1488.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि दिन में यह 1505.11 डॉलर प्रति औंस तक चला गया था. दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा में दिन में 1498.70 डॉलर प्रति औंस तक रहा था लेकिन कारोबार बंद होने पर यह 1486.90 डॉलर प्रति औंस रहा.
 
रुपया हुआ मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई भारी गिरावट का असर शनिवार को घरेलू बाजार पर भी दिखा. पिछले एक सप्ताह में डॉलर की तुलना में रुपया काफी मजबूत हुआ है. रुपया मजबूत होने से सोने और चांदी के दामों में कमी दर्ज की जा रही है. चांदी वायदा शनिवार को 1440 रुपये उतरकर 45,760 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. सिक्का लिवाली और बिकवाली 40-40 रुपये उतरकर क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई बिके.