दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी का Profit 5 गुना बढ़ा, इनकम हुई दोगुनी, शेयर दौड़ना शुरू, 1 साल में दिया 80% रिटर्न
Godrej Properties Q2 results: Godrej Properties की ओर से स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई फाइलिंग के मुताबिक, इसका कंसो मुनाफा 67 करोड़ से बढ़कर 335 करोड़ (YoY) हो गया है. कंसो आय 343 करोड़ से बढ़कर 1120 करोड़ (YoY) हो गई है.
Godrej Properties Q2 results: दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी Godrej Properties ने बुधवार (23 अक्टूबर) को अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के लिए जुलाई-सितंबर की ये तिमाही बढ़िया प्रदर्शन वाली दिखाई दे रही है. कंपनी के ईयर-ऑन-ईयर आंकड़ों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई दिया. कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा है. वहीं, आय भी डबल हो गई है.
Godrej Properties की ओर से स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई फाइलिंग के मुताबिक, इसका कंसो मुनाफा (PAT- Profit after tax) 67 करोड़ से बढ़कर 395 करोड़ (YoY) हो गया है. कंसो आय 343 करोड़ से बढ़कर 1093 करोड़ (YoY) हो गई है. यानी कि कंपनी का मुनाफा पिछली साल की इस अवधि के मुकाबले 490% बढ़ा है. वहीं, आय 218.7% से बढ़ी है. वहीं, 61.7 करोड़ कामकाजी घाटे (EBITDA) के मुकाबले 31,7 करोड़ का मुनाफा हुआ है. मार्जिन 2.9% पर रहा है.
Godrej Properties Share Price
दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद रियल्टी फर्म के शेयरों में 1.50% से ज्यादा की तेजी दिखाई दी. शेयर कल की क्लोजिंग 2907 के मुकाबले 2879 पर खुला था और 2986 के इंट्राडे हाई पर गया. स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से 12% नीचे ट्रेड कर रहा है. अगर इसके प्रदर्शन की बात करें तो अगस्त महीने के बाद से स्टॉक में एक कंसॉलिडेशन दिख रहा है. हालांकि, सितंबर में इसमें अच्छी तेजी दिखी थी. लेकिन अभी ये 1 महीने से सुस्त ही दिखाई दे रहा है. 1 महीने में शेयर 7% गिरा है. पिछले 6 महीनों में इसमें 16% की तेजी दिखी है. वहीं, इस साल शेयर 48% ऊपर चढ़ा है. 1 साल में कंपनी का रिटर्न 80% रहा है.