हैदराबाद मेट्रो रेल लिंक प्रोजेक्ट में 500 करोड़ निवेश करेगा GMR, शहर से बेहतर होगी कनेक्टिविटी
तेलंगाना सरकार ने मेट्रो रेल लिंक का एक्सटेंशन RGIA से शहर के अलग-अलग हिस्सों तक करने के लिए मंजूरी दी है.
(File Image)
(File Image)
Hyderabad Airport metro rail link project: हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) ऑपरेट करने वाला GMR ग्रुप मेट्रो रेल लिंक प्रोजेक्ट पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगा. यह प्रोजेक्ट 5000 करोड़ रुपये का है. तेलंगाना सरकार की ओर से ओर से शहर के अलग-अगल हिस्सों से कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए इसे प्रपोज्ड किया गया है.
GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (HIAL) की ओर से प्रस्तावित टैरिफ रिविजन पर जारी कंसल्टेंट पेपर के मुताबिक एयरपोर्ट ऑपरेटर 2024 तक 519.52 करोड़ रुपये क निवेश करेगा. कंसल्टेशन पेपर के मुताबिक, मेट्रो लिंक प्रोजेक्ट की संसोधित लागत करीब 5000 करोड़ रुपये होगी. इसमें HIAL का कंट्रीब्यूशन 500 करोड़ रुपये होगा. यह कुल प्रोजेक्ट लागत का 10 फीसदी होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
तेलंगाना सरकार ने बनाया SPV
तेलंगाना सरकार ने मेट्रो रेल लिंक का एक्सटेंशन RGIA से शहर के अलग-अलग हिस्सों तक करने के लिए मंजूरी दे दी है. यह काम हैदराबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज टू के अंतर्गत होगा. राज्य सरकार ने पहले एक स्पेशल पर्पज व्हीकल- हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो लिमिटेड (HAML) का गठन किया है. यह कंपनी एयरपोर्ट मेट्रो लिंक के डेवपलमेंट, कंस्ट्रक्शन, आपरेशन और मैनेजमेंट का पूरा कामकाज देखेगी. यह प्लान्ड एयरपोर्ट मेट्रो लिंक करीब 31 किमी का हो सकता है. इसमें तीन मेट्रो स्टेशन का कंस्ट्रक्शन भी शामिल होगा.
12:34 PM IST