GMR Group ने Abu Dhabi Investment से जुटाए ₹6300 करोड़, जानिए कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
जीएमआर ग्रुप (GMR Group) ने बुधवार को कहा कि उसे अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) से 6,300 करोड़ रुपये का कर्ज फंडिंग (GMR Group Funding) के रूप में मिला है.
जीएमआर ग्रुप (GMR Group) ने बुधवार को कहा कि उसे अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) से 6,300 करोड़ रुपये का कर्ज फंडिंग (GMR Group Funding) के रूप में मिला है, जिसका इस्तेमाल उसके प्रवर्तक समूह की कंपनी जीएमआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (जीईपीएल) का कर्ज चुकाने में किया जाएगा. जीईपीएल हवाई अड्डा परिचालन से जुड़ी कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) की प्रवर्तक है.
यह समूह भारत में तीन हवाई अड्डों- दिल्ली, हैदराबाद और गोवा के अलावा फिलिपीन और इंडोनेशिया में भी दो हवाई अड्डों का संचालन करता है. जीएमआर ग्रुप ने एक बयान में कहा कि उसने जीईपीएल के पुनर्गठित ऋण साधनों में 6,300 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एडीआईए के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के साथ एक समझौता किया है. यह लेनदेन कुछ शर्तों और नियामकीय अनुमोदन के अनुपालन के अधीन है.
बयान के मुताबिक, जीएमआर समूह लेनदेन से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल जीईपीएल के सभी बाह्य ऋणों के पुनर्वित्तपोषण के लिए करेगा. साथ ही जीएएल में जीएमआर प्रवर्तक समूह की शेयरधारिता में भी उल्लेखनीय कमी आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जीएमआर समूह के कॉरपोरेट चेयरमैन किरण ग्रांधी ने कहा कि एडीआईए से यह निवेश जीईपीएल में सभी बाह्य ऋणों के पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे जीएएल के निरंतर विकास का समर्थन करने की हमारी क्षमता मजबूत होगी. एडीआईए में अवसंरचना विभाग के कार्यकारी निदेशक खादिम अलरमीजी ने कहा कि भारत के विमानन क्षेत्र में वृद्धि की मजबूत संभावनाएं हैं, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के सकारात्मक दीर्घकालिक बुनियादी सिद्धांतों द्वारा समर्थित हैं.
09:15 PM IST