जमकर हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम भर रहे लोग, साधारण बीमा कंपनियों के कारोबार में आई तेजी, ये रहे आंकड़े
कुल General Insurance इंडस्ट्री के कारोबार में सालाना आधार पर 14.7% की बढ़ोतरी हुई है. खासकर, हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में तेजी दर्ज की गई है.
इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बीता महीना दिसंबर, 2023 बढ़िया गया है. दिसंबर महीने में General Insurance प्रीमियम के ट्रेंड्स बेहतर दिख रहे हैं. जो आंकड़े आए हैं, उनके मुताबिक, कुल General Insurance इंडस्ट्री के कारोबार में सालाना आधार पर 14.7% की बढ़ोतरी हुई है. खासकर, हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में तेजी दर्ज की गई है. हेल्थ इन्श्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में मजबूत बढ़त हुई है. ICICI Lombard, New India Assurance, SBI General, Bajaj Allianz जैसी कंपनियों के प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, Star Health के प्रीमियम में 14.7% (yoy) की बढ़ोतरी हुई है.
General insurance Premium Data December 2023 (yoy)
Companies %Change
SBI General Insurance +49.9%
ICICI Lombard +19.9%
New India Assurance +14.4%
Bajaj Allianz General Insurance +17.8%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Star Health & Allied insurance +14.7%
Total Standalone Health Insurance +26.2%
Total General Insurance +14.7%
General Insurance Premium Data 9MFY24 Vs 9MFY23 (YoY)
Companies %Change
SBI General Insurance +23.4%
ICICI Lombard +16.5%
New India Assurance +9.04%
Bajaj Allianz General Insurance +33.8%
Star Health & Allied insurance +17.5%
Total Standalone Health Insurance +25.4%
Total General Insurance +14.02%
मार्केट शेयर में कितनी बढ़ोतरी?
कई कंपनियों के मार्किट शेयर में महीने दर महीने बदलाव हुआ. ICICI Lombard, SBI General, Bajaj Alliance और Star Health & Allied के मार्किट शेयर में बढ़त हुई. हालांकि, New India Assurance के मार्किट शेयर में गिरावट हुई.
Companies December Market Share Change (YOY)
New India Assurance +13.3% -0.61%
ICICI Lombard +8.76% +0.19%
Bajaj Allianz General Insurance +7.28% +1.08%
Star Health & Allied +4.82% +0.14%
SBI General Insurance +3.99% +0.31%
04:54 PM IST