Gems and jewellery export in August 2021: आगामी फेस्टिवल सीजन और आवाजाही पर लगी रोक हटने के साथ ही रत्न और आभूषण का एक्सपोर्ट (Gems and jewellery exports) अगस्त में बढ़कर 24,239.81 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, जीजेईपीसी के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2020 में कुल रत्न और आभूषण निर्यात 13,160.24 करोड़ रुपये का हुआ था, जबकि अगस्त 2019 में एक्सपोर्ट (निर्यात) की कुल खेप 20,793.80 करोड़ रुपये रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपोर्ट में होगी बढ़ोतरी

खबर के मुताबिक, सीमाओं के बंद होने और महामारी कोविड -19 संबंधित दूसरी अड़चनों के चलते वर्ष 2020 में एक्सपोर्ट करीब नहीं के बराबर रहा था. जीजेईपीसी (jewellery Export Promotion Council) के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने एक बयान में कहा कि अब तक साल 2021-22 में अच्छा सुधार दिख रहा है. बाजारों के धीरे-धीरे खुलने, प्रवेश प्रतिबंधों के हटने और आगामी त्योहारी मौसम की वजह से, भारत का रत्न और आभूषण निर्यात (gems and jewellery export of india), निकट भविष्य में लगातार बढ़ेगा.

तराशे और पॉलिश हीरों का निर्यात

अगस्त 2019 में 11,659.46 करोड़ रुपये की तुलना में अगस्त 2021 में तराशे और पॉलिश हीरों (chiseled and polished diamonds) का निर्यात 29.37 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 15,083.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शाह ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और कई यूरोपीय देशों में मजबूत मांग के साथ-साथ हीरे के आभूषणों में लगातार उपभोक्ताओं की रुचि बढ़ने के चलते तराशे और पॉलिश किए गए हीरे के निर्यात में बढ़ोतरी के कुछ पॉजिटिव फैक्टर हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

 

जीजेईपीसी ने कहा कि वहीं अगस्त 2021 में, सोने के आभूषणों का निर्यात 15.06 प्रतिशत घटकर 5,756.54 करोड़ रुपये रह गया, जो निर्यात अगस्त 2019 में 6,777.50 करोड़ रुपये का हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में रत्न और आभूषण एक्सपोर्ट का टारगेट 400 अरब अमेरिकी डॉलर रखा है.