Multibagger Power Stock: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर जीई पावर इंडिया (GE Power India) को रविवार (10 मार्च) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, GE Power India को  पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से 9.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. मल्टीबैगर GE Power India स्टॉक एक साल में यह 144% से ज्यादा उछला है.

GE Power India Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जीई पावर इंडिया (GE Power India) पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से सागरदिघी थर्मल पावर प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर के लिए पार्ट्स की सप्लाई और कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 6 महीने में पूरा करना है. इस ऑर्डर की वैल्यू 9.53 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज, ₹543 करोड़ का मिला ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 264% रिटर्न

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GE Power India घाटे से मुनाफे में लौटी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 लाख रुपये रहा. जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 139.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 491.2 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में कुल आय 544.5 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 14.5 फीसदी गिरकर 3,437.4 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2022 में 4,019.7 करोड़ रुपये था.

GE Power India Share Price Performance

GE Power India स्टॉक का 52 वीक हाई 323.95 और लो 97.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,930.44 करोड़ रुपये है. 7 मार्च को स्टॉक 3.2 फीसदी बढ़कर 287.15 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो एक हफ्ते में यह 5% गिरा है. 3 महीने में स्टॉक  31% और 6 महीने में 59% से उछला है. वहीं, 1 साल में इसने 144 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 

ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को मिला Solar Water Pump सप्लाई का ऑर्डर, 6 महीने में 120% रिटर्न, रखें नजर

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)