कर्ज में डूबी Future Consumer ने नीलगिरि डेयरी फार्म को बेचा, इतने करोड़ में हुआ सौदा
Future Consumer: इस सौदे में डेयरी फार्म के फ्रेंचाइजी संचालन, खुदरा कारोबार परिचालन और उसके अलग-अलग उत्पादों की सोर्सिंग, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग शामिल है.
Future Consumer: कर्ज में डूबी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (Future Consumer Ltd) ने अपने डेयरी कारोबार ‘नीलगिरि डेयरी फार्म’ (Nilgiri Dairy Farm) को 67 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की. फ्यूचर कंज्यूमर ने नीलगिरि डेयरी फार्म प्राइवेट लिमिटेड (NDFPL) के पूरे कारोबार को बेचने के लिए एवीए चोलायिल हेल्थकेयर (AVA Cholayil Healthcare) के साथ एक ट्रांसफर डील किया है.
इस सौदे में डेयरी फार्म के फ्रेंचाइजी संचालन, खुदरा कारोबार परिचालन और उसके अलग-अलग उत्पादों की सोर्सिंग, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग शामिल है.
ये भी पढ़ें- पैसों का पेड़ है ये पौधा! खेती से बरसेगा पैसा ही पैसा
67 करोड़ रुपये में हुई डील
इस संबंध में फ्यूचर कंज्यूमर के बोर्ड ने मंगलवार को हुई एक बैठक में एनडीएफपीएल व्यवसाय को एवीए चोलायिल हेल्थकेयर (AVA Cholayil Healthcare) को बेचने की मंजूरी दी. सौदे के तहत 67 करोड़ रुपये की खरीद राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा.
एनडीएफपीएल का कारोबार 39.65 करोड़ रुपये था, जो फ्यूचर कंज्यूमर के कंसोलिडेटेड बिजनेस का 10.40% था. 2014 में, FCL ने लगभग 300 करोड़ रुपये में NDFPL और उसकी सब्सिडियरी कंपनी नीलगिरि की सुविधा स्टोर चेन का अधिग्रहण किया.
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें