Flipkart पर आज से लगी Sale में कैसे करें स्मार्ट शॉपिंग, मिल रहा 80% तक डिस्काउंट
Flipstart Days Sale 2020: फ्लिपकार्ट के इस तीन दिनों के सेल में आपको 80 प्रतिशत तक ऑफ पर खरीदारी का मौका मिल रहा है. इसमें फर्नीचर पर 75 प्रतिशत तक, फिलिप्स के प्रोडक्ट्स पर 45 प्रतिशत तक ऑफ मिल रहा.
Flipstart Days सेल में आप चाहें तो 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. (Pixabay)
Flipstart Days सेल में आप चाहें तो 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. (Pixabay)
Flipstart Days Sale 2020: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट आज से एक बार फिर तीन दिनों की Sale लेकर हाजिर है. Flipstart Days नाम से यह सेल 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2020 तक चलेगी. जाहिर है आपको ढेर सारे डिस्काउंट ऑफर, डील्स और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन यहां एक कस्टमर के तौर पर स्मार्ट शॉपिंग बेहद मायने रखता है. ज्यादातर लोग स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग पर गौर नहीं करते. ऐसा करने पर आपको और ज्यादा फायदा मिल सकता है. हां, कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना चाहिए.
शॉपिंग से पहले करें सर्च Search before shopping
चाहे सेल ही क्यों न लगी हो, अगर कोई प्रोडक्ट उस सेल में जिस कीमत में उपलब्ध है, उसे खरीदने से पहले बाकी ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर जरूर सर्च करें. कई बार ऐसी संभावना भी होती है कि वह सामान आपको सेल से भी कम कीमत में कहीं और मिल सकती है. इसलिए स्मार्ट शॉपिंग के लिए प्रोडक्ट को अच्छे सर्च करने से न चूकें.
शॉपिंग से पहले कार्ट का रिव्यू जरूर करें Be sure to review the cart before shopping
जब आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कार्ट में प्रोडक्ट ऐड कर लेते हैं तो अब पेमेंट की बारी होती है. इससे पहले आप कार्ट में मौजूद प्रोडक्ट्स का रिव्यू जरूर करें. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार आप डिस्काउंट कूपन कोड ऐड करना भूल सकते हैं. प्रोडक्ट की साइज में गड़बड़ी हो सकती है.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
फ्यूचर के लिए सेव कर लें Save for the future
अगर आपने आज फ्लिपकार्ट सेल में कोई खास चीज पसंद की, लेकिन आपको इसकी कीमत अभी समझ नहीं आ रही तो आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर मौजूद सेव फॉर फ्यूचर ऑप्शन में सेव करके छोड़ सकते हैं. ऐसे में यही ई-कॉमर्स कंपनियां आपको आगे जब उस सेव किए प्रोडक्ट की कीमत कम होती है या और कोई ऑफर ऐड होता है तो वह आपको इसके लिए नोटिफिकेशन भेजती है. आप तब भी इसे खरीद सकते हैं.
(ऑफिशियल वेबसाइट)
लगे जरूरत तभी करें खरीदारी Start shopping only when you need
सेल में शॉपिंग तभी करें जब आपको कोई जरूरी चीज खरीदनी हो. अगर आप सिर्फ सेल लगने के नाम पर शॉपिंग करने जा रहे हैं तो इससे बचना चाहिए. इससे आपके पैसों की फिजूलखर्ची से बच सकेंगे.
Flipstart Days सेल में मिल रहा ये सब All these are available in Flipstart Days Sale
80 प्रतिशत तक ऑफ पर शॉपिंग का मौका
फ्लिपकार्ट के इस तीन दिनों के सेल में आपको 80 प्रतिशत तक ऑफ पर खरीदारी का मौका मिल रहा है. इसमें फर्नीचर पर 75 प्रतिशत तक, फिलिप्स के प्रोडक्ट्स पर 45 प्रतिशत तक ऑफ मिल रहा. इसके अलावा फैशन, कपड़े और फूटवियर आदि पर भी 80 प्रतिशत तक ऑफ ले सकते हैं. इस सेल में हर तरह के प्रोडक्ट मिल रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इस बैंक के कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी
Flipstart Days सेल में आप चाहें तो 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. हां, इसके लिए आपके पास फेडरल बैंक का कार्ड होना चाहिए और कम से कम 1500 रुपये का ट्रा्ंजेक्शन होना चाहिए. सेल में नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा और बेहतरीन डील्स मिलेंगे.
02:22 PM IST