Flipkart से शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, अब Cash on delivery सर्विस के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए डीटेल्स
अगर आप Flipkart से शॉपिंग करते समय COD यानी Cash on delivery का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको सौदा महंगा पड़ सकता है क्योंकि इस पर अब आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.
ऑनलाइन कॉमर्स साइट Flipkart के दुनियाभर में काफी यूजर्स हैं. ऐसे यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अगर आप Flipkart से शॉपिंग करते समय COD यानी Cash on delivery का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको सौदा महंगा पड़ सकता है. Flipkart मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर कैश ऑन डिलीवरी कराने वाले खरीदारों से मामूली सा चार्ज लगाया जा रहा है. ऐसे में आपको कैश ऑन डिलीवरी सर्विस का लाभ लेने के लिए हैंडलिंग चार्ज भी देना पड़ेगा.
5 रुपए एक्सट्रा चार्ज लगेगा
दरअसल अब फ्लिपकार्ट ने तय किया है कि वो अपने यूजर्स से Cash on delivery पर ऑर्डर प्लेस करने पर हैंडलिंग चार्ज के रूप में 5 रुपए लेंगे. ये सभी यूजर्स के लिए जरूरी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस कदम से कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन लेने वाले खरीदारों की संख्या को कम करना चाहती है और ऐसे बायर्स की संख्या बढ़ाना चाहती है, जो ऑनलाइन पेमेंट करते हैं क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट करने वालों पर किसी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं लगाया गया है.
ऑन डिलीवरी पर नहीं है कोई चार्ज
बता दें कि अभी फ्लिपकार्ट स्पेसिफिक प्राइस रेंज में आने वाले आइटम्स के लिए शिपिंग चार्ज लेता है. फ्लिपकार्ट यूजर्स को 500 से ज्यादा कीमत की चीजों पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनने पर किसी तरह का डिलीवरी चार्ज नहीं देना होता था. Flipkart Plus मार्क वाले प्रोडक्ट की कीमत 500 रुपए से कम है तो उसके लिए 40 रुपए की डिलीवरी फी देनी होती है. लेकिन अब कंपनीसभी कैश-ऑन-डिलीवरी वाले प्रोडक्ट्स पर 5 रुपए का चार्ज लगाएगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
COD पर एक्सट्रा चार्ज के लिए खुद को करें तैयार
अगर आप पहले से ऑनलाइन पेमेंट का मैथड चुनते आए है, या उसे ज्यादा पसंद करते हैं, तो आपके लिए किसी तरह की परेशानी की बात नहीं है. लेकिन कैश ऑन डिलीवरी करने वालों को अब एक्सट्रा चार्ज देने के लिए पहले खुद को तैयार करना होगा, इसके बाद ही वो COD का विकल्प चुन सकते हैं. बता दें कि अभी एमेजॉन पर कैश ऑन डिलीवरी को लेकर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है.
01:07 PM IST