वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट (FlipKart) ने किराना सामान की डिलीवरी (Kirana Goods Delivery ) डेढ़ घंटे के भीतर करने की घोषणा की है. कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय खुदरा बाजार में अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों ( E-commerce companies) को मात देने के लिए अपनी डिलीवरी स्पीड को बढ़ा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप कारवा के मुताबिक, कंपनी की स्थानीय स्तर पर तुरंत डिलीवरी सेवा (Quick delivery service) फ्लिपकार्ट क्विक’ (Flipkart Kick) के तहत 90- मिनट के भीतर किराना सामान के साथ ही ताजा सब्जियां, मीट और मोबाइल फोन भी पहुंचाया जाएगा. यह सेवा शुरू में बेंगलूरू में चुनींदा स्थानों पर उपलब्ध होगी और उसके बाद इस साल के अंत तक इसका विस्तार देश के छह बड़े शहरों तक कर दिया जाएगा.

भारत का खुदरा बाजार (Retail market) वर्तमान में 950 अरब डॉलर का आंका गया है और 2025- 26 तक इसके 1,300 अरब डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है. इसमें ई-कॉमर्स कारोबार (E- Commerce Business) 78 अरब डॉलर रहने का अनुमान है जिसके 2025 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. इसमें किराना सामान का कारोबार सबसे नया आइटम है जिसमें ई- कॉमर्स कंपनियां शुरुआत कर रही हैं.

अमेजॉन भी किराना सामान के लिए फौरन डिलीवरी सर्विस का दावा करती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कोरोना वायरस महामारी के बीच सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी ने काफी जोर पकड़ा है. लॉकडाउन के कारण ऑफलाइन कारोबार करने वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है ऐसे में ऐसे कारोबारी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने को लेकर गंभीर हैं.

गोल्डमैन साक्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ई- कॉमर्स कारोबार 2024 तक साल दर साल 27 प्रतिशत के इजाफे के साथ 99 अरब डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है.