125% डिविडेंड दे रही है पाइप बनाने वाली ये कंपनी, Q4 में 165 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट, शेयर पर रखें नजर
Finolex Industries Ltd Q4 Results, Dividend: फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 125 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
Finolex Industries Ltd Q4 Results, Dividend: पाइप बनाने वाली कंपनी फिनोलेक्स ने वीकेंड में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी के मुनाफे में दो फीसदी उछाल आया है. इसके साथ ही फिनोलेक्स ने 125 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. फिनोलेक्स को कमाई के मोर्चे में भी इस तिमाही में अच्छी खबर आई है. ऑपरेशन्स से होने वाले रेवेन्यू में 8.27 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. हालांकि, इस अवधि में कंपनी का कारोबारी मुनाफा 3.91 फीसदी घटा है.
Finolex Industries Ltd Q4 Results, Dividend: 2.50 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने दो रुपए प्रति शेयर फेस वैल्यु पर 2.50 रुपए प्रति शेयर यानी 125 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की 43 सालाना जनरल मीटिंग में इसकी मंजूरी ली जाएगी. फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख कुछ समय बाद बताई जाएगी. FY2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 158.35 करोड़ रुपए से बढ़कर 161.43 करोड़ रुपए हो गया है.
Finolex Industries Ltd Q4 Results: FY24 में बड़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफे में आई गिरावट
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज की रेगुलेटिंग फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 1235.42 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल इसी अवधि में ये 1,141.06 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 217.43 करोड़ रुपए से घटकर 208.93 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो पूरे वित्त वर्ष फिनोलैक्स इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 236.59 करोड़ रुपए से बढ़कर 455.30 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
Finolex Industries Ltd Q4 Results, Dividend: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 50.28 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 1.98 फीसदी चढ़कर 273.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 272.90 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 288 रुपए और 52 वीक लो 163.05 रुपए हैं. फिनोलैक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 42.25 फीसदी और एक साल में 50.28 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिनोलैक्स इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16.87 हजार करोड़ रुपए है.