Fertilizer की बिक्री अगस्त में टारगेट से ज्यादा, फोकस में इन कंपनियों के शेयर; पढ़िए ज़ी बिजनेस की एक्सक्लूसिव रिसर्च
ज़ी बिज़नेस एक्सक्लूसिव रिसर्च के मुताबिक अगस्त में फर्टिलाइजर की बिक्री लक्ष्य से 57% ज्यादा रही. इस अवधि में यूरिया, DAP और कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर की बिक्री बढ़ी.
शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिल रहा है. इस तेजी में सरकारी क्षेत्र के शेयरों में जोरदार खरीदारी हो रही है. इसके अलावा खबरों और मजबूत फंडामेंटल वाले सेक्टर भी फोकस में हैं. ऐसा ही एक सेक्टर फर्टिलाइजर है, जो अगस्त में दमदार बिक्री के चलते फोकस में है. बिक्री के क्या आंकड़े हैं और इसका फायदा किन कंपनियों को होगा? इस पर ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम में एक्सक्लूसिव रिसर्च तैयार किया है.
टारगेट से ज्यादा फर्टिलाइजर की बिक्री
ज़ी बिज़नेस एक्सक्लूसिव रिसर्च के मुताबिक अगस्त में फर्टिलाइजर की बिक्री लक्ष्य से 57% ज्यादा रही. इस अवधि में यूरिया, DAP और कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर की बिक्री बढ़ी. फर्टिलाइजर कंपनियों ने 51.62 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले 80.93 लाख टन की बिक्री की. फर्टिलाइजर कंपनियों ने अगस्त में फर्टिलाइजर बिक्री में DAP की बिक्री लक्ष्य से 90 फीसदी ज्यादा रही. कॉम्प्लेक्स और यूरिया की बिक्री भी पॉजिटिव रही.
अगस्त में फर्टिलाइजर बिक्री
फर्टिलाइजर बिक्री (Lk टन) लक्ष्य से ज्यादा
यूरिया 49.30 +46.7%
DAP 14.28 +91%
कॉम्प्लेक्स 17.35 +64%
किन कंपनियों को फायदा?
चंबल फर्टिलाइजर
- यूरिया: आय का 60% हिस्सा
- P&K (DAP अधिकतम): आय का 34% हिस्सा
NFL
- यूरिया: आय का 65% हिस्सा
RCF
- यूरिया: FY23 बिक्री का 52% हिस्सा
- कॉम्प्लेक्स: FY23 बिक्री का 16% हिस्सा
कंपनियों की अर्निंग में होगी सुधार
अगस्त में बिक्री लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा होने से चंबल फर्टिलाइजर, NFL और RCF का शेयर फोकस में है. रिसर्च टीम के मुताबिक आगे कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा. इसका असर आने वाले अर्निंग सीजन में तिमाही नतीजों में देखने को मिलेगा, जोकि बेहतर रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें