Facebook खरीदेगा Jio में हिस्सेदारी, 43 हजार करोड़ रुपए में होगी डील
डील से सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को तेजी से बढ़ते मार्केट में अपनी मजबूती बढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं, जियो को अपने कर्ज में कटौती करने में मदद होगी.
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अब रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. अमेरिकी कंपनी ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेन का ऐलान किया है. जियो की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, दोनों के बीच 43574 करोड़ रुपए में डील हुई है.
डील से सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को तेजी से बढ़ते मार्केट में अपनी मजबूती बढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं, जियो को अपने कर्ज में कटौती करने में मदद होगी. फेसबुक के मुताबिक, निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. जियो भारत में जो बड़े बदलाव लाया है, उससे हम भी उत्साहित हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, जियो और फेसबुक के बीच साझेदारी से प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी. इससे ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी सुविधा होगी. कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करेगी और जियो-फेसबुक के बीच हुई यह साझेदारी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्या होगा फायदा
- रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदने के बाद छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी.
- Jio के 38.8 करोड़ ग्राहकों के साथ फेसबुक को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
- भारत में 6 करोड़ छोटे व्यवसायों के लिए अवसर पैदा करने में मदद करेगा.
- तेजी से आगे बढ़ती डिजिटल इकोनॉमी में बिजनेस को ज्यादा बेहतर ढंग से काम करने में मदद मिलेगी.