Dividend Stocks: शेयर बाजार में कमजोर संकेतों के चलते भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के हलचल की दूसरी वजह तिमाही नतीजे भी हैं. क्योंकि नतीजों के दम पर ही शेयरों में खरीदारी या फिर बिकवाली आ रही है. कंपनियां नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इसमें 17 मई को बाजार बंद होने के बाद 3 और कंपनियों ने FY23 के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें  Endurance Tech, JK Tyre और GIC Housing शामिल हैं, जोकि निवेशकों 100 फीसदी का डिविडेंड दे रहे. 

Endurance Tech डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. आय, मुनाफा समेत मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. जनवरी से मार्च के दौरान Endurance Tech को 136.46 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ. आय भी बढ़कर 2234.3 करोड़ रुपए हो गई है. इसकी तरह कामकाजी मुनाफा 257.03 से बढ़कर 285.29 करोड़ रुपए हुआ. कंपनी ने दमदार नतीजों  के साथ प्रति शेयर 7 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी  दी है. 10 रुपए के फेस वैल्यू पर बोर्ड ने 70 फीसदी के डिविडेंड की सिफारिश की है. AGM की मीटिंग के 30 दिन के अंदर डिविडेंड की रकम खाते में आ जाएगी. 

JK Tyre का डिविडेंड

टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेके टायर ने भी नतीजों के साथ डिविडेंड को मंजूरी दी. बोर्ड ने 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 2 रुपए के डिविडेंड की सिफारिश की है. इस पर अंतिम फैसला AGM में होगी. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. कंपनी का मुनाफा 169 फीसदी बढ़कर 108.38 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 40.2 करोड़ रुपए रही थी. 

GIC Housing Finance देगा तगड़ा डिविडेंड

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी का मार्च तिमाही में कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला. ब्याज से कमाई यानी NII 118.38 करोड़ रुपए से घटकर 97.49 करोड़ रुपए रही. मुनाफा 49.01 करोड़ रुपए से बढ़कर 52.29 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर मुनाफा केवल 6.69 फीसदी ही बढ़ा है. कंपनी ने कमजोर नतीजों के बावजूद डिविडेंड की सिफारिश की है. इसके तहत बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 4.5 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी.