एलन मस्क ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि वह माइक्रो ब्लॉकिंग कंपनी Twitter के CEO का पद छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के नए CEO की भी घोषणा की है. मस्क ने कहा कि वह करीब 6 हफ्तों में CEO का पद संभाल लेंगी. यानी ट्विटर की अगली मुखिया कोई महिला हैं. हालांकि, एलन मस्क ने महिला नाम नहीं बताया है. 

मस्क अब इस रोल में दिखेंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि Twitter में उनकी अलग भूमिका होगी. मस्क ने बताया कि वे एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. इसके अलावा प्रोडक्ट्स, सॉफ्टवेयर और sysops का काम देखेंगे. मस्क के ऐलान से टेस्ला के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया. बता दें कि एलन मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tesla के भी CEO हैं. इसके अलावा SpaceX के भी CEO हैं.

टेस्ला के निवेशकों को थी चिंता

टेस्ला के कई निवेशकों को चिंता थी कि ट्विटर चलाने के चक्कर में एलन मस्क कंपनी पर कम ध्यान दे रहे हैं. इसीलिए टेस्ला के बोर्ड ने सुनिश्चित किया कि मस्क ज्यादा से ज्यादा समय ऑटो कंपनी के लिए दें. एलन मस्क ने पिछले साल ही अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके लिए 44 अरब डॉलर का पेमेंट किया था. अधिग्रहण के बाद उन्होंने ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की, जिसमें कंपनी के शीर्ष अधिकारी भी शामिल रहे. 

सर्विस को किया लॉन्च 

ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से कंपनी का कोर एडवर्टाइजमेंट बिजनेस को लेकर दिक्कत चल रही हैं. क्योंकि कई कंपनियों ने अपने पेड प्रोमोशनल कैंपेन को रोक दिया. इसके सॉल्युशन के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग ने सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया है, जिसका नाम ट्विटर ब्लू है. इसमें कंपनी लंबे पोस्ट, लेगेसी जैसे कई फीचर ऑफर कर रही है.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें