Elon Musk ने रद्द किया भारत का दौरा, खुद एक पोस्ट कर के दी जानकारी, जानिए क्या बताई वजह
पिछले कुछ दिनों से इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि एलन मस्क (Elon Musk) भारत के दौरे पर आने वाले हैं. बताया जा रहा था कि वह 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आ सकते हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है.
पिछले कुछ दिनों से इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि एलन मस्क (Elon Musk) भारत के दौरे पर आने वाले हैं. बताया जा रहा था कि वह 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आ सकते हैं. यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह करीब 48 घंटे यहां रुक सकते हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. एलन मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर खुद इसकी जानकारी दी है.
क्या बोले एलन मस्क?
एलन मस्क ने अपने हैंडल पर लिखा- 'दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा करने में देरी हो रही है, लेकिन मैं इस साल के अंत तक यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हूं.' अब एलन मस्क की तरफ से की गई पोस्ट का स्क्रीन शॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
23 अप्रैल को अमेरिका में एक जरूरी कॉन्फ्रेंस कॉल
एलन मस्क ने यात्रा टालने की जो वजह बताई है, वह भी पूरी तरह से साफ नहीं है. ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि एलन मस्क की यात्रा टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजे के बारे में कुछ सवालों के जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है. रॉयटर्स ने कहा है कि एलन मस्क 23 अप्रैल को टेस्ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे.
स्पेस स्टार्टअप बना रहे थे मुलाकात की योजना
SpaceX के सीईओ एलन मस्क के भारत दौरे की खबर से भारत के स्पेस स्टार्टअप काफी उत्साहित थे. उनकी इस यात्रा के दौरान वह भी एलन मस्क से कुछ वक्त के लिए मिलना चाहते थे. भारत के जो स्पेस स्टार्टअप एलन मस्क से मिलने की योजना बना रहे थे, उनमें स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace), अग्निकुल कॉस्मोस (Agnikul Cosmos), बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस (Bellatrix Aerospace) और ध्रुव स्पेस (Dhruva Space) शामिल हैं. बता दें कि एलन मस्क SpaceX के जरिए खुद स्पेस से जुड़े कोई ना कोई इनोवेशन करते रहते हैं.