टेस्ला ने अपने फाउंडर Elon Musk के अप्रैल में ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से अपना लगभग आधा मार्केट वैल्यू खो दिया, जिससे उनकी कुल संपत्ति लगभग 70 अरब डॉलर कम हो गई और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में उनका खिताब खतरे में पड़ गया. इलेक्ट्रिक कार कंपनी के शेयर 13 अप्रैल को 340.79 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे, इससे एक दिन पहले ट्विटर ने सिक्योरिटीज फाइलिंग में खुलासा किया था कि अरबपति ने सोशल मीडिया कंपनी को 43.4 अरब डॉलर में खरीदने के लिए बोली लगाई थी. तब से टेस्ला शेयर की कीमत वह भी शंघाई में इसकी एक फैक्ट्री में रुकावट की चिंता के कारण 49 प्रतिशत गिरकर 173.44 डॉलर हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ला बॉस ने खरीद के लिए फंड देने के लिए अप्रैल से टेस्ला के 20 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं. मस्क ने अपने ट्विटर अधिग्रहण के बारे में कहा है "सार्वजनिक मंच का होना जो व्यापक रूप से विश्वसनीय और व्यापक रूप से समावेशी है, सभ्यता के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है." हालांकि, टेस्ला के शेयरधारकों को इस बात की चिंता है कि वह अपना समय सोशल मीडिया साइट और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स जैसे कई दूसरे एंटरप्राइजेज के बीच कैसे बांट रहे हैं. मस्क पर ट्विटर को प्रॉफिट में ले जाने का दबाव जरूर है.

थोड़ी देर के लिए सबसे अमीर शख्स का स्टेटस खो बैठे थे मस्क

अभी दो दिन पहले एलन मस्क Forbes की Real-Time Billionaires List से थोड़ी देर के लिए अपना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का रुतबा खो बैठे थे. पिछले दिनों VMH Moët Hennessy Louis Vuitton group के Bernard Arnault ने उनकी जगह ले ली थी. ऐसा कहा गया कि टेस्ला के शेयरों की कीमत गिरने की वजह से मस्क की संपत्ति इतनी कम हुई है कि वो रिच लिस्ट में नीचे आ सकते हैं. हालांकि, फिलहाल वो 185 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. Bernard Arnault की कुल संपत्ति भी 184 बिलियन के ऊपर है. यानी दोनों में बहुत कम फर्क रह गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें