Twitter ends work from home: ट्विटर CEO बनने के बाद एलन मस्क ने पहली बार अपने कर्मचारियों को मेल भेजा. इस मेल में उन्होंने एक नया फरमान सुनाते हुए वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि यह कठिन समय है. इस समय काफी मेहनत करने की जरूरत है. आप आने वाले समय में कठिन वक्त के लिए तैयार रहें.  मस्क ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में कमजोर आर्थिक माहौल का मतलब ट्विटर के लिए मुश्किलें होंगी और इन चुनौतियों से निपटना अहम होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे मस्क ने मेल में लिखा, अब वर्क फ्रॉम होम  नहीं होगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को अब कम से कम हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे. किसी आवश्यक मामलों में ही वे खुद ही इसकी अनुमति देंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने कहा कि इस संदेश में आर्थिक हालत के बारे में मीठी बातों का समय नहीं है. आप जानते ही हैं कि यह विज्ञापन पर आधारित ट्विटर जैसी कंपनी के लिए नुकसान देता है. साल की शुरुआत में ट्विटर को खरीदने की डील की घोषणा करने के बाद मस्क ने कहा था कि वह घर से काम करने के खिलाफ है. उन्होंने कहा था कि मामले के आधार पर विशेष परिस्थितियों में ही वर्क फ्रॉम होम की अनुमति मिलनी चाहिए. आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला हाल ही में ट्विटर ने बीते हफ्ते ही अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इस तरह करीब 3500 कर्मचारियों की जॉब चली गई है. इससे पहले वह पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित बड़े अधिकारियों को भी बर्खास्त कर चुके हैं. ट्विटर ब्लू टिक के लिए भी देने होंगे रुपये

ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई नए फरमान जारी किए हैं. जिसमें सबसे पहले उन्होंने ऐलान किया कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर देने होंगे. इसके बाद बड़े पैमाने पर छंटनी की गयी. इसको लेकर ट्विटर को लोगों से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. इन आलोचनाओं पर एलन मस्क ने एक ट्वीट कर जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कुछ हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा कि, ‘जब लोग ट्विटर पर ट्विटर की ही शिकायत करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है’.