Elon Musk के ईमेल से ट्विटर के कर्मचारियों में 'दहशत', गुरुवार शाम तक जवाब नहीं देने वालों को गंवानी पड़ेगी नौकरी
Elon Musk Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को कंपनी का हिस्सा बने रहने के लिए गुरुवार शाम तक का समय दिया है. ट्विटर के नए मालिक ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा है कि कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत मेहनती होने की जरूरत होगी.
Elon Musk Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को कंपनी का हिस्सा बने रहने के लिए गुरुवार शाम तक का समय दिया है. ट्विटर के नए मालिक ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा है कि कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत मेहनती होने की जरूरत होगी. इसके साथ ही सफलता के लिए लंबे समय तक उच्च क्षमता दिखानी होगी. एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि ट्विटर अब ज्यादातर इंजीनियरिंग पर चलेगा और टीम के ज्यादातर कर्मचारी ‘कोडिंग’ करने वाले होंगे. विश्व के सबसे धनी व्यक्ति मस्क ने ट्विटर (Twitter) को अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं. इतना ही नहीं, वे अब कॉन्ट्रैक्ट वाले कुछ कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहे हैं.
गुरुवार शाम 5 बजे तक देना होगा ईमेल का जवाब
एलन मस्क ने ईमेल में कर्मचारियों से पूछा है कि वे ‘नए ट्विटर’ का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं? उन्होंने कहा है कि अगर कर्मचारी कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं तो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ के रूप में क्लिक करें. ईमेल के अनुसार, उन्होंने कर्मचारियों को लिंक का जवाब देने के लिए गुरुवार शाम 5 बजे तक का समय है. जो कर्मचारी उस समय तक जवाब नहीं देंगे, उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए तीन महीने का नोटिस दिया जाएगा.
मस्क ने लिखा, ‘‘आप जो भी फैसला करते हैं, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों का धन्यवाद.’’ बताते चलें कि ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कंपनी के 3800 स्थाई कर्मचारियों के साथ-साथ करीब 5000 कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल चुके हैं.
आलोचना करने वाले कर्मचारियों की हुई ट्विटर से छुट्टी
इससे पहले एलन मस्क को लेकर खबर आई थी कि वे ट्विटर के उन कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालने की तैयारियों में लगे हुए हैं जो उनकी आलोचना करने की कोशिश करेगा. प्लेटफॉर्मर केसी न्यूटन (Casey Newton) के मुताबिक एलन मस्क ने ऐसे 20 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कंपनी से निकाल दिया है, जिन्होंने उनके खिलाफ आवाज उठाई थी. केसी न्यूटन के अलावा टेक राइटर गेर्गली ओरोज के मुताबिक मस्क के खिलाफ बोलने वाले करीब 10 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.