5100% डिविडेंड दे रही है बुलेट बाइक बनाने वाली ऑटो कंपनी, चौथी तिमाही में मुनाफे ने लगाई छलांग
Eicher Motors Q4 Results, Dividend: ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 5100 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Eicher Motors Q4 Results, Dividend: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 5100 फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 18.2 फीसदी उछाल आया है. इसके साथ ही कुल रेवेन्यू 11.87 फीसदी तक बढ़ा है. ऑपरेशन लेवल के मोर्चे पर कंपनी का कारोबारी मुनाफा 20.88 फीसदी बढ़ गया है.
Eicher Motors Q4 Results, Dividend: 51 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आयशर मोटर्स के बोर्ड ने एक रुपए प्रति शेयर की वैल्यू पर 51 रुपए प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 42वीं सालाना जनरल मीटिंग में इसकी मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 905.58 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,070.45 करोड़ रुपए हो गया है.
Eicher Motors Q4 Results: Q4 में 1129 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का कारोबारी मुनाफा
आयशर मोटर्स की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू से कुल ऑपरेशन्स सालाना आधार पर 3,804.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,256 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कारोबारी मुनाफे के मोर्चे में भी कंपनी के लिए इस तिमाही अच्छी खबर आई है. कंपनी का कारोबारी मुनाफा 934 करोड़ रुपए से बढ़कर 1129 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. इस तिमाही में रॉयल एन्फील्ड की सेल्स 6.17 फीसदी बढ़ी है. चौथी तिमाही में कंपनी ने 2,27,925 रॉयल एन्फील्ड मोटर साइकिल बेची है.
Eicher Motors Share Price: 1.98 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 28.78 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आयशर मोटर्स का शेयर शुक्रवार को BSE पर 1.98 फीसदी चढ़कर 4657.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.23 फीसदी बढ़कर 4,670 रुपए हो गई है. कंपनी का 52 वीक हाई 4,708 रुपए है. वहीं, 52 वीक लो 3,160 रुपए है. बीते छह महीने में कंपनी के शेयर 28.11 फीसदी और पिछले एक साल में 28.78 फीसदी रिटर्न दिया है. आयशर मोटर्स का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपए है.
07:02 PM IST